- Hindi News
- Business
- Narendra Modi Update | Goa Mopa International Airporti Inauguration Update
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में दूसरे एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी 11 दिसंबर यानी कल गोवा के दौरे पर जाएंगे, जहां मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज़ का उद्घाटन करेंगे। पीएम ने हमेशा देश में मजूबत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
6 साल में बनकर हुआ तैयार
गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला भी नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। पहले फेज में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। जबकि परियोजना के पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।
पहले फेज में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है
35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंच
गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से अभी 15 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल लोकेशन्स के लिए कनेक्टिविटी है। जबकि मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा।
मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा
मोपा एयरपोर्ट में नाइट पार्किंग करने की सुविधा
मोपा एयरपोर्ट में नाइट पार्किंग करने की सुविधा मिलेगी, जो डाबोलिम हवाईअड्डे पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा डाबोलिम एयरपोर्ट में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, जबकि मोपा हवाईअड्डे में 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी।
मोपा एयरपोर्ट में नाइट पार्किंग करने की सुविधा मिलेगी, जो डाबोलिम हवाईअड्डे पर उपलब्ध नहीं है।
मोदी सरकार में दोगुनी हुई एयरपोर्ट्स की संख्या
देश में PM नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यानी साल 2014 से देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 से दोगुनी होकर लगभग 140 या इससे ज्यादा हुई है। सरकार का टारगेट है कि अगले 5 सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 220 से ज्यादा कर दी जाए ताकि न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के साथ भी कनेक्टविटी मजबूत हो सके।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.