- Hindi News
- Business
- These Are Large Cap Stocks, Yet They Are Trading At A Price Of One Thousand Rupees
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में कई सारे ऐसे लार्ज कैप शेयर हैं जो एक हजार रुपए से नीचे के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। यह सभी अच्छी कंपनियां हैं और इनका प्रदर्शन काफी अच्छा है। यह सभी फायदे वाली और अच्छी कमाई करने वाली कंपनियां हैं।
दो दिनों से बाजार में भारी तेजी
बाजार में दो दिनों से भारी तेजी है। हालांकि यह शेयर अपने ऐतिहासिक हाई से काफी नीचे है। सेंसेक्स अक्टूबर में 62 हजार के आंकड़े को पार कर गया था। मंगलवार और बुधवार को यह करीबन 1900 पॉइंट्स बढ़ा। लार्ज कैप स्टॉक्स में तेजी तो है, पर अभी भी ये काफी कम भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
गोदरेज कंज्यूमर का भाव 900 रुपए
लार्ज कैप में जो शेयर एक हजार रुपए से कम भाव पर हैं, उसमें गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 900 रुपए पर कारोबार कर रहा है। फरवरी में यह 644 रुपए पर था जबकि सितंबर में 1138 रुपए पर था। फार्मा कंपनी सिप्ला की बात करें तो इसका स्टॉक इस समय 896 रुपए पर है। सितंबर में यह 1,005 रुपए पर था। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी 840 रुपए पर है। पिछले महीने यह शेयर 978 रुपए तक गया था।
IRCTC का शेयर भी एक हजार रुपए के नीचे
जबरदस्त तेजी से बढ़ने वाला IRCTC का शेयर भी अब एक हजार रुपए के नीचे है। IPO की तुलना में इसने निवेशकों को अच्छा खासा फायदा दिया है। इसका शेयर अभी 853 रुपए पर है और नवंबर में यह 1,278 रुपए तक जा चुका था। टाटा कंज्यूमर का शेयर इस समय 772 रुपए पर है जबकि सितंबर में इसने 889 रुपए के लेवल को टच किया था।
अडाणी ग्रुप की कंपनी भी है शामिल
बर्जर पेंट्स अपने सेक्टर की बेहतरीन कंपनी है। इसका शेयर 747 रुपए पर है जबकि जुलाई में 872 रुपए पर पहुंचा था। अडाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी का शेयर अभी 763 रुपए पर है। जून में इसने 901 रुपए के लेवल को टच किया था। निजी बैंकों में सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक अभी भी 753 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह अक्टूबर में 859 रुपए तक गया था।
एक हजार रुपए तक जा सकता है ICICI बैंक
इस स्टॉक के बारे में ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि यह 1 हजार रुपए को पार कर सकता है। बैंक का स्टॉक इस साल में करीबन 45% बढ़ा है। देश में टॉप निजी बैंकों में HDFC और कोटक के शेयर 1500 रुपए से ऊपर हैं। हालांकि एक्सिस बैंक का भी शेयर अभी 690 रुपए के आस-पास है। यह भी लार्ज कैप का स्टॉक है और 800 रुपए के लेवल को पार किया है।
इनके साथ ही JSW का भाव 673 रुपए पर है जबकि विप्रो और मैरिको जैसी कंपनियों के शेयर भी 700 रुपए के नीचे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक SBI का स्टॉक 491 रुपए पर है जो पिछले महीने 543 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.