- Hindi News
- Business
- Country’s First Auto ETF Launched, You Can Invest With 1 Thousand Rupees, Mutual Fund, ICICI Prudential
मुंबई8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने देश का पहला ऑटो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च किया है। इसमें कम से कम एक हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं। यह ऑफर 10 जनवरी को बंद होगा।
5 जनवरी से खुलेगा ऑफर
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने बताया कि यह नया फंड ऑफर 5 जनवरी से खुलेगा। यह एक ओपन एंडेड ETF है जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इसमें फाइनेंशियल मार्केट के ऑटोमोबाइल सेगमेंट का प्रदर्शन रिफ्लेक्ट होगा। इस नए फंड का उद्देश्य ऑटो और इससे जुड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करने का है।
मजबूत रिकवरी हो रही है
दरअसल, मैक्रो एक्टिविटीज और अर्थव्यवस्था के खुलने से मजबूत रिकवरी हो रही है। इस वजह से इसमें डिमांड दिख रही है। इसे ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ETF नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य ऑटो कंपनियों के शेयर्स में निवेश कर रिटर्न देने का है। इस बारे में कंपनी के प्रोडक्ट हेड चिंतन हरिया ने कहा कि, हमारा मानना है कि ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ETF के जरिए निवेशक भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उभरते हुए सेगमेंट में निवेश करने में सक्षम होंगे।
भारत उभरता हुआ ग्लोबल हब है
हरिया ने कहा कि, ऑटो कंपोनेंट के लिए भारत उभरता हुआ ग्लोबल हब है। सरकार के सपोर्ट से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार मिल रही है। हमारा मानना है कि इस स्पेस में अच्छा प्रदर्शन दिखेगा। ऑटो एक साइक्लिकल सेक्टर है। यह इकोनॉमिक साइकल के तमाम चरण का पालन करता है।
ऑटो इंडस्ट्री का फायदा लगातार बढ़ रहा है
ऑटो इंडस्ट्री का फायदा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यह एकमात्र इंडस्ट्री है जो कैश जनरेशन वाली है। कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जो इसके लिए अच्छा हैं। इसमें लोगों की बढ़ रही कमाई से उनकी खरीदने की क्षमता मजबूत हो रही है। कम मजदूरी पर लेबर का मिलना इस सेक्टर के लिए अच्छा है। साथ ही सरकार की नीतियां भी ऑटो इंडस्ट्री को रफ्तार दे रही हैं।
टॉप 10 होल्डिंग में मारुति
इंडेक्स के टॉप 10 ऑटो होल्डिंग में मारुति का वजन 19% से ज्यादा है जबकि टाटा मोटर्स का 16.78%, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 16.32%, बजाज ऑटो का 8.61 और आयशर मोटर्स का 6.74% है। ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी ऑटो ETF लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करेगा जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस करेगा। इस समय इसके पास कुल 7 ETF हैं।
31 अरब डॉलर का होता है निवेश
पूरी दुनिया में ऑटो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर 31 अरब डॉलर का निवेश होता है। इसमें करीबन 40% हिस्सा भारत का है। भारत में मारुति का बाजार हिस्सा 50% है। इस समय करीबन 2 लाख व्हीकल्स के ऑर्डर अभी लाइन में हैं। टाटा के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के 3 प्रोडक्ट हैं और इस सेगमेंट में इसके पास 71% बाजार हिस्सेदारी है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.