- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Kishan Stumped Brathwaite Who Came Out For A Walk; Amazing Catch By Jaiswal; India Vs West Indies First Test Day 3 Moments
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रनों से जीत लिया है। इस मुकाबले में कई रोचक और फनी मोमेंट्स देखने को मिले, जिन्हें फैंस ने खूब एंजॉय किया।
तीसरे दिन डेब्यूटेंट विकेटकीपर ईशान किशन ने जेसन होल्डर को बेयरस्टो जैसे आउट करने का असफल प्रयास किया, जबकि विराट कोहली मैदान पर लेटे नजर आए। वे मैदान डांस करते भी देखे गए। ऐसे ही कुछ रोचक और फनी मोमेंट्स इस स्टोरी के जरिए पढ़िए…
अचानक डांस करने लगे कोहली
भारत की पहली पारी घोषित होने के बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में खेलने उतरी। कुछ ओवर्स का खेल होने के बाद फील्डिंग कर रहे विराट कोहली मैदान पर ओवर के बीच में ब्रेक के दौरान डांस करने लगे। जिसे फैंस ने खूब एंजॉय किया।
जब फील्ड पर ही लेट गए कोहली
दूसरे सेशन के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तभी विराट कोहली मैदान पर ही लेट गए। उन्हें मैदान पर लेटे हुए कैमरे पर कैद कर लिया गया। बाद में यह फोटो ट्रेंड होता रहा।
इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली मजाकिया अंदाज में ग्राउंड पर लेट गए।
किशन ने होल्डर को दो बार चालाकी से आउट करने का प्रयास किया
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान भारत के लिए कीपिंग करते हुए किशन ने दो बार जेसन होल्डर की स्टंपिंग करने का प्रयास किया।
पहली घटना खेल के 31वें ओवर में घटी। जडेजा के खिलाफ होल्डर के कट शॉर्ट से चूकने के बाद, किशन ने पहले होल्डर के क्रीज से बाहर निकलने का इंतजार किया और फिर स्टंपिंग कर दी, हालांकि तीसरे अंपायर ने पाया कि जेसन होल्डर का पैर क्रीज के अंदर था।
कुछ इसी प्रकार ऐशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था।
इस प्रयास में असफल होने के बाद ईशान किशन ने 33वें ओवर में भी होल्डर को ऐसे ही आउट करने का प्रयास किया। इस ओवर की आखिरी बॉल पर होल्डर क्रीज से बाहर चले गए और ईशान ने बॉल स्टंप पर मार दी, लेकिन जब किशन ने बॉल स्टंप पर मारी, तब तक अंपायर ओवर पूरा होने का इशारा कर चुके थे। ईशान को लगा की अंपायर ने ओवर पूरा करने का संकेत नहीं दिया।
बाद में मैदानी अंपायर्स ने किशन को बताया कि स्टंपिंग से पहले ही वे ओवर का इशारा कर चुके थे। आखिरकार यह फैसला भी नॉटआउट रहा।
यशस्वी जायसवाल ने लिया डाइविंग कैच
यशस्वी जयसवाल ने एलिक एथनोज को आउट करने के लिए शानदार कैच लपका। 37वें ओवर की दूसरी बॉल पर एथनोज ने प्लेट करने की कोशिश की। इतने में बॉल बल्ले के किनारे से लगी और शॉर्ट में खड़े जायसवाल ने स्फूर्ति दिखाते हुए शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.