- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympics: Two Lithuanian And 1 Israeli Athlete Test Positive For COVID 19 In Tokyo
टोक्यो18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए। इसके पिछले गुरुवार को 673 मामले आए थे। यानी एक सप्ताह में संक्रमण की दर करीब 33% बढ़ गई है।
ओलिंपिक में अब बस 13 दिन का वक्त बचा है। इससे पहले शुक्रवार को टोक्यो में लिथुआनिया के 2 और इजराइल का 1 एथलीट कोरोना पॉजिटिव मिला। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक कुल 6 एथलीट्स कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। इससे पहले युगांडा का 1 और सर्बिया के 2 खिलाड़ी संक्रमित मिले थे। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए टोक्यो में भी इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
दर्शकों की एंट्री पर लग सकती है पाबंदी
सभी इवेंट दर्शकों की गैरहाजिरी में आयोजित हो सकते हैं। इस मसले पर आखिरी फैसला 5 पक्षों की मीटिंग के बाद लिया जाना है। ये पांच पक्ष इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी, इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी, टोक्यो नगर पालिका, ओलिंपिक आयोजन समिति और जापान सरकार हैं।
टोक्यो एयरपोर्ट पर पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी
टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर हुए एंटीजन टेस्ट में लिथुआनिया और इजराइल के एथलीट संक्रमित पाए गए। लिथुआनिया की टीम के 4 और सदस्यों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। सभी को टोयामा प्रीफैक्चर के नैंटो में रखा गया है। ओलिंपिक ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक, कोई भी स्टाफ इन खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आया था।
22 अगस्त तक टोक्यो में लागू रहेगी इमरजेंसी
जापान सरकार ने पिछले सोमवार को ही टोक्यो में इमरजेंसी लागू करने का फैसला किया है। इमरजेंसी 22 अगस्त तक लागू रहेगी। ओलिंपिक का समापन 23 अगस्त को होना है। जापानी प्रधानमंत्री के मुताबिक ऐसे हालात में दर्शकों की एंट्री की इजाजत देना मुश्किल हो सकता है।
1 सप्ताह में 33% बढ़े कोरोना के मामले
टोक्यो में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए। इसके पिछले गुरुवार को 673 मामले आए थे। यानी एक सप्ताह में संक्रमण की दर करीब 33% बढ़ गई है। टोक्यो में 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले 13 मई को सामने आए थे। उस दिन संक्रमण के 1,010 नए मामले आए थे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.