- Hindi News
- Tech auto
- Apple IOS 15.4 Update That Allows IPhone Face ID Unlock While Wearing A Mask Is Here
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल यूजर्स के लिए iOS 15.4 और iPadOS 15.4 का अपडेट जारी हो गया है। यूजर्स को ये अपडेट आईफोन, मैक और आईपैड पर मिलेगा। अपडेट iOS में यूजर्स को कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। इसमें सबसे बड़ा बदलाव फेस ID को लेकर किया गया है। यदि यूजर ने फेस मास्क लगा रखा है तब उसे बिना हटाए फेस ID की मदद से डिवाइस को अनलॉक कर पाएंगे।
एपल की तरफ से मास्क अनलॉक फीचर का ऐलान काफी पहले किया गया था। जिसे अब रोलआउट किया जा रहा है। सभी यूजर्स iOS 15.4 और iPadOS 15.4 के अपडेट को फ्री डाउनलोड कर पाएंगे।
iOS 15.4 अपडेट करने का तरीका
- सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग्स पर जाएं
- इसे ओपन करें और General पर टैब करें
- अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Software Update पर जाएं
- यहां Download and Install पर टैब करें
- आपका डिवाइस अपडेट होना शुरू हो जाएगा
- ध्यान रहे कि डिवाइस को अपडेट करते समय उसकी बैटरी 50% हो
अपडेट के बाद नए फीचर्स मिलेंगे
- नए अपडेट के बाद यूजर्स को इमोजी 14.0 सेट से 100 नए इमोजी मिलेंगे। सिरी के लिए एक नया वॉयस ऑप्शन मिलेगा, जिससे समय और तारीख की जानकारी ऑफलाइन मिलेगी। एपल वॉलेट में वैक्सीन कार्ड में ईयू डिजिटल कोविड-19 सर्टिफिकेट का सपोर्ट मिलेगा।
- अनजान यूजर द्वारा भेजे जाने वाले प्रचार और विज्ञापनों के मैसेज और नोटिफिकेशन को यूजर चालू या बंद कर सकेंगे। वहीं, कैमरा ऐप के जरिए UPI के जरिए भुगतान के लिए कोड स्कैन कर सकेंगे। यह हाल में प्रयोग किए 10 UPI ऐप दिखाएगा।
iOS का नया अपडेट इन आईफोन पर मिलेगा
एपल ने बताया कि iOS के अपडेट के बाद एपल यूजर्स का फेस मास्क ID फीचर मास्क के बाद भी काम करेगा। फिलहाल iOS 15.4 का अपडेट आईफोन 12, आईफोन मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में मिलेगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.