- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup; Bangladesh Vs Netherlands, Shakib Al Hasan, Taskin Ahmed, Litton Das, Colin Ackermann, Vikramjit Singh, Max O’Dowd
होबार्टकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
तस्कीन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
एशिया कप के पहले ही दौर से बाहर होने वाली बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। उसने अपने पहले सुपर-12 मुकाबले में नीदरलैंड पर 9 रनों की जीत हासिल की है।
होबार्ट के मैदान पर सोमवार के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले तो 144/8 का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच तस्कीन अहमद की सटीक गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को 135 रन पर आउट कर दिया। उसकी ओर से जीत के हीरो रहे तस्कीन ने चार ओवर में 25 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए।
बांग्लादेश की पहली जीत, नीदरलैंड दूसरा मैच हारा
यहां बांग्लादेश की पहली जीत है। टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रही थी। जबकि नीदरलैंड की यह दूसरी हार है। उसे पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने हराया था। नीदरलैंड ने पहले राउंड में यूएई और नामीबिया को हराकर सुपर-12 में प्रवेश किया है।
नीदरलैंड का टॉप ऑर्डर फेल, शून्य पर पहला झटका लगा
145 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। यह विकेट तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने झटका। उन्होंने विक्रमजीत सिंह को यासिर अली के हाथ कैच कराया। अगली ही बॉल में तस्कीन ने लीड को भी जीरो पर चलता कर दिया। टीम को तीसरा झटका ओ’डॉड (8) के रूप में लगा। ओ’डॉड रन आउट हुए।
13 पर 3 विकेट गंवाने के बाद कॉलिन एकरमैन (62) ने पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन के अलावा हसन महमूद ने दो, शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिए।
लीड डक का शिकार हुए। उन्हें तस्कीन ने विकेट के पीछे नुरुल के हाथ कैच कराया।
शाकिब-लिटन फेल, हुसैन टॉप स्कोरर
बांग्लादेश के लिए मैच में आफिफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। नजमुल हुसैन ने 25 रन की पारी खेली। मोसादेक हुसैन ने 20, सौम्य सरकार ने 14 और नूरुल हसन ने 13 रन बनाए। शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का बल्ला मुकाबले में नहीं चला। लिटन नौ और शाकिब सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यासिर अली ने तीन रन बनाए। नीदरलैंड के लिए वान मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए।
आफिफ हुसैन ने बांग्लादेश के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 27 गेंद में 38 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।
नीदरलैंड : मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.