- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND VS NZ Squad; Madhya Pradesh Rewa Struggle Story , Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Ishan Kishan
रीवा42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अब न्यूजीलैंड की फास्ट पिचों पर गेंदबाजी करते नजर आएंगे। लेकिन, इस बार वे नेट बॉलर नहीं, बल्कि स्ट्रीम बॉलर होंगे। कुलदीप को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। ये वही युवा तेज गेंदबाज है, जिसने पिछले IPL में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जाएंट के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन बनाए थे।
कुलदीप आज भले ही टीम इंडिया के राइजिंग स्टार बन हैं। लेकिन, उनका शुरुआती करियर संघर्षभरा रहा है। उनके पिता रामपाल आज भी रीवा के सिरमौर चौराहे पर फाइन हेयर कटिंग नाम का सैलून चलाते हैं। बेटे के सिलेक्शन पर कुलदीप के पिता ने कहा- ‘बढ़िया है कि बेटा टीम इंडिया में चुन लिया गया।’ कोच एरिल एंथोनी ने कुलदीप के संघर्ष को दैनिक भास्कर से साझा किया।
कुलदीप का संघर्ष जानने से पहले पढ़िए कि उनके कोच ने क्या कहा…
एरिल एंथोनी ने कुलदीप के सिलेक्शन पर कहा- ‘बोर्ड ने उनके प्रदर्शन पर भरोसा किया है, उम्मीद करता हूं कि उसे कैप भी मिले और वह बेहतर प्रदर्शन करे।’
अब पढ़िए संघर्ष की कहानी… फ्री में दी कोचिंग कुलदीप के संघर्ष पर एंथोनी ने कहा- ‘उसने बहुत संघर्ष किया है। एक समय उसके पास प्रैक्टिस के लिए जूते तक नहीं होते थे। मुझे अच्छे से याद है कि 2014 के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए ईश्वर पांडेय ने पहली बार अपने स्पाइक्स दिए थे। जिनसे कुलदीप अभ्यास करता था। वह गरीब घर से था। खेल के प्रति उसकी लगन और मेहनत को देखते हुए मैंने तय किया था कि कभी एक चवन्नी नहीं लूंगा। उसे झारखंड से रणजी खेलने वाले आनंद सिंह का भी भरपूर सहयोग मिला। ‘
न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार है सेन
केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाजों की चुनौती पर वे कहते हैं कि उसकी चिंता नहीं है। क्योंकि उसने IPL में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है। इतना ही नहीं, मलिंगा ने उसे कोचिंग दी है। ऐसे में वह वहां के लिए पूरी तरह तैयार है।
कुलदीप के लिए मददगार होंगी कीवी पिचें
वे कहते हैं कुलदीप ने इस मौके के लिए बहुत मेहनत की है। उसे उस मेहनत का फल भी मिलेगा। क्योंकि, न्यूजीलैंड की पिचें तेज हैं। जो कुलदीप के लिए मददगार साबित होंगी। कुलदीप नार्मल पिचों पर 140-145 की स्पीड से गेंद फेंकता है। ऐसे में न्यूजीलैंड में तो उसकी स्पीड अलग ही होगी।
ईश्वर पांडे से समानाता पर बोले- उम्मीद करता हूं इसे मौका मिलेगा
कोच एंथोनी ईश्वर पांडेय के चयन से समानता के सवाल पर कहते हैं कि उम्मीद करता हूं कि इसे डेब्यू का मौका मिल जाए। पांडेय के लिए वे कहते हैं ईश्वर पांडेय में भी काबिलियत थी। उसकी सराहना कपिल देव और सुनील गावसकर जैसे बल्लेबाज करते थे। अगर उसे मौका मिलता तो उसका करियर कुछ और होता।
यहां याद दिला दें कि 2014-15 में रीवा के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय भी न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे। लेकिन, उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। वे फिर टीम में नहीं चुने गए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.