- Hindi News
- Business
- Prime Minister Narendra Modi Roundtable Interaction | Representatives Of Venture Capital | Private Equity Funds
नई दिल्ली11 घंटे पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान पीएम ने भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार के लिए सुझाव मांगे, ताकि देश में ज्यादा कैपिटल को अट्रैक्ट किया जा सके।
इस दौरान वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड के रिप्रजेंटेटिव्स ने देश में निवेश का माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री को ‘स्टार्टअप प्राइम मिनिस्टर’ भी कहा। पीएम मोदी ने प्रतिनिधियों के दिए प्रैक्टिककल सजेशन्स पर काम करने की बात भी कही।
शाइनिंग इनोवेशन हब के तौर पर खड़ा होगा भारत
जनरल अटलांटिक मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप नाइक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मीटिंग में दिए सुझावों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा, स्टार्टअप इंडिया की वजह से देश में जो माहौल तैयार हुआ है, उससे भारत में ग्लोबल इंवेस्टमेंट बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनियां भारत में आएंगी और इंवेस्ट करेंगी और भारत आने वाले दिनों में दुनिया में शाइनिंग इनोवेशन हब के तौर पर खड़ा होगा।
अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर दिए सुझाव
HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के MD एवं CEO विपुल रूंगटा ने हाउसिंग सेक्टर में खास तौर अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में सरकार के कदमों की तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी की अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर सोच को बेहतरीन बताया। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों से बड़े शहरों में आने वाले वर्कर्स और लोगों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में सरकार क्या कर सकती है।
देश में तेजी से बढ़ रहा स्टार्टअप मूवमेंट
सिकोइया कैपिटल के MD राजन आनंदन ने कहा, 10 साल पहले भारत में एक भी यूनिकॉर्न स्टार्टअप नहीं था। जबकि 2021 खत्म होते देश में 70 से ज्यादा यूनिकॉर्न खड़े हो गए हैं। स्टार्टअप्स में फंडिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप का जो मूवमेंट शुरू किया था, वो साल दर साल लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
अब युवा हीरो-हिरोइन नहीं एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं
3one4 कैपिटल के फाउंडिंग पार्टनर सिद्धार्थ पई ने कहा कि अब देश के युवा हीरो या हिरोइन नहीं बनना चाहते हैं। वो बंगलूरू में जाकर एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। पीएम मोदी की वजह से यह एक बड़ा चेंज आया है। इससे भारत को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में काफी मदद मिलेगी। यह एक ऐसा सपना है, जिसे हर एंटरप्रेन्योर देख रहा है और अपना पूरा दम लगा रहा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.