- Hindi News
- Tech auto
- KIA Seltos Sonet Vs Nissan Magnite; Top Selling Cars In India In November 2021
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए नवंबर अच्छा नहीं रहा। ज्यादातर कंपनियों के सेल्स के आंकड़े मंथली बेसिस पर बिगड़े हुए थे। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति को महज 0.61% की ग्रोथ मिली थी। वहीं, टाटा, बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर, TVS मोटर जैसी कंपनियों की सेल्स घट गई। हालांकि, इस बीच निसान इंडिया को 161% की धमाकेदार सालाना ग्रोथ मिली है।
निसान को मिलने वाली इस शानदार ग्रोथ के पीछे उसकी सब-कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का बड़ा हाथ रहा है। कंपनी ने इस बीते साल दिसंबर में लॉन्च किया था। नवंबर में निसान की डोमेस्टिक सेल 2,651 यूनिट की रही। वहीं, निसान और डैटसन ने 2,954 यूनिट को एक्सपोर्ट किया।
मैग्नाइट को 73000 बुकिंग मिली
निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट को लॉन्चिंग के बाद से अब तक 73000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। ये SUV हमारे लिए गेम चेंजर शामिल हुई है। कस्टमर्स की तरफ से हमें लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी 31% बुकिंग डिजिटल ईको-सिस्टम से आ रही है।
कीमत और फीचर्स की वजह से पॉपुलर हुई निसान मैग्नाइट
मैग्नाइट को रेनो-निसान के नए CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिग गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपए है।
निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स
- निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।
- निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।
- निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।
- निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
किआ को 14% की मंथली ग्रोथ
किआ इंडिया की नवंबर में डोमेस्टिक सेल्स 14,214 यूनिट रही। कंपनी ने सेल्टॉस की 8,859 यूनिट बेचीं। हालांकि, नवंबर 2020 की तुलना में सेल्टॉस की बिक्री कम रही। कंपनी ने नवंबर 2020 में सेल्टॉस की 9,205 यूनिट बेची थीं। वहीं, अक्टूबर 2021 में 10,488 यूनिट बेची थीं। इधर बीते महीने सोनेट की 4,719 यूनिट और कार्निवाल की 636 यूनिट बेची। इस तरह से उसे मंथली बेसिस पर 14% की ग्रोथ मिली।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.