Best News Network

इनफिनिक्स का पहला 5G फोन लॉन्च: इसमें 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी दी; इसके साथ 999 रुपए के इयरबड्स 1 रुपए में मिल रहे

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Infinix Zero 5G Goes Official In India As The Brand’s First 5G Phone: Price, Specifications

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम इनफिनिक्स जीरो 5G है। फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 6.78-इंच डिस्प्ले मिलेगा। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया है। इस स्मार्टफोन का रियलमी, शाओमी, वीवो के बजट 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा।

इनफिनिक्स जीरो 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है। फोन को 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन को कॉस्मिक ब्लैक और स्काई लाइट ऑरेंज कलर के दो ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहक स्मार्टफोन के साथ 999 रुपए कीमत वाले इनफिनिक्स स्नोकोर वायरलेस इयरबड्स को सिर्फ 1 रुपए में खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट 1,667 रुपए की नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन देगी। सिटी बैंक कार्ड पर 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इनफिनिक्स जीरो 5G के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट दिया है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.78-इंच फुल HD+ IPS LTPS (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी टच सेंपलिंग रेट 240Hz है। ये 500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंनसिटी 900 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। फोन में 5GB वर्चुअल रैम भी मिलेगी।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शूटर 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। फोन 30x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड LED फ्लैश दी है। फोन स्लो मोशन, सुपर नाइट मोड, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें डुअल LED फ्लैश सपोर्ट दिया है।
  • माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS, OTG और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। चार्जिंग और डेटा शेयरिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन एंबियंट लाइट सेंसर, लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को सपोर्ट करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर बटन दिया है।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर भी दिए हैं। ये DTS सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं। फोन का डायमेंशन 168.73×76.53×8.77mm और वजन 199 ग्राम है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला 20 हजार से कम कीमत वाले रेडमी नोट 11T 5G, रेडमी 8s 5G, सैमसंग गैलेक्सी A22 5G और ओप्पो A74 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।

खबरें और भी हैं…

Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our  Twitter, & Facebook

We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsAzi is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.