- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravindra Jadeja | India Vs Australia Indore Test Day 3 LIVE Score Update; Virat Kohli Rohit Sharma | Suryakumar Yadav IND AUS Test
इंदौर5 मिनट पहले
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। आज तीसरे दिन का खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 75 रन का टारगेट मिला, जिसे हासिल करने के लिए टीम के पास पूरे 10 विकेट हैं, लेकिन गुरुवार को टीम ने अपनी पहली पारी के आखिरी 6 विकेट 11 रन पर ही गंवा दिए थे।
ऐसे में मुकाबला किसी भी दिशा में जा सकता है। हां, एक बात तो साफ है कि पहले सेशन से ही मैच का नतीजा तय हो जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखें
दूसरे दिन गिरे 16 विकेट, भारत की दूसरी पारी 163 पर सिमटी
गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। 186 तक टीम के 4 ही विकेट थे, लेकिन 197 तक पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने 2 सेशन बैटिंग की और 163 रन के स्कोर पर सभी 10 विकेट गंवा दिए।
चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर 26, रविचंद्रन अश्विन 16, विराट कोहली 13 और रोहित शर्मा 12 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए।
पहली पारी में भारत 109 रन पर ऑलआउट हुआ था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की बढ़त मिली। अब भारत के 163 रन के स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का टारगेट मिला है।
अब देखिए दूसरे दिन का खेल…
दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला : शुभमन गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन लायन की बॉल मिस कर गए। बॉल ने स्टंप को हिट किया।
- दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया।
- तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
- चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया।
- पांचवां : स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने अय्यर का शानदार कैच पकड़ा।
- छठा : श्रीकर भरत को लायन ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : नाथन लायन ने अश्विन को LBW कर दिया।
- आठवां : स्टीव स्मिथ ने लायन की बॉल पर पुजारा का गजब का कैच पकड़ा।
- नौवां : उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच हुए।
- दसवां : मोहम्मद सिराज लायन को आठवां शिकार बनें। उन्हें लायन ने बोल्ड कर दिया।
अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल
पहला : भारतीय गेंदबाजों का जलवा, ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमटी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को कुछ इस प्रकार बोल्ड किया।
दूसरा : पुजारा की टिकाऊ पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे। हालांकि पुजारा ने टिकाऊ पारी खेलकर टीम को बिखरने से रोका। इस सेशन में टीम इंडिया ने 66 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। चाय के समय भारतीय टीम का स्कोर 79/4 रहा। पुजारा 36 रन पर नाबाद रहे। गिल, जडेजा, रोहित और कोहली बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।
चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
तीसरा : नाथन लायन का जलवा, भारत ऑलआउट
दिन के आखिरी सेशन में नाथन लायन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने भारत के आखिरी 6 में से 5 विकेट चटकाए। भारतीय बल्लेबाज 84 रन ही जोड़ सके।
लायन ने दूसरी पारी में आठ और पहली पारी में 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 197 पर सिमटी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई। दूसरे दिन टीम की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 19 और कैमरून ग्रीन ने 21 रन बनाए। निचले क्रम के शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले दिन जडेजा को चार विकेट मिले थे।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला : ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
- दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर गिल के हाथों कैच कराया।
- चौथा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को शार्ट लेग में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
- छठा : उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को LBW कर दिया।
- सातवां : उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- आठवां : अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW कर दिया है।
- नौवां : उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड कर दिया।
- दसवां : नाथन लायन को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
अब देखिए पहले दिन का खेल
ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त
इंदौर टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा। इस दिन भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाते हुए 47 रनों की बढ़त ली। रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने। पढ़ें पूरी खबर
जडेजा ने चार विकेट लिए। उनके 503 विकेट हो गए हैं। जडेजा से पहले श्रीनाथ, जहीर खान, आर अश्चिन, कपिल देव, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ऐसा कर चुके हैं।
टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर सिमटी, कुहनेमन को 5 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट हासिल किए।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
- दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
- तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
- पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
- छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
- सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।
- आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
- नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।
- दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का रोमांच
केएस भरत को आउट करने के बाद नाथन लायन को शुभकामनाएं देते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विकेट की अपील करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ ने भारत के पहले टेस्ट कप्तान कर्नल सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण किया।
मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।
होलकर स्टेडियम की पिच का मुआयना करते भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़।
2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, राहुल की जगह गिल को मौका
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव टीम में शामिल किए गए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.