- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs England 2nd Test Update; Mohammad Rizwan Babar Azam | Imam Ul Haq
मुल्तान2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके हैं।
पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी परिणाम निकलना तय है। सोमवार को आज टेस्ट का चौथा दिन है। पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी कर रही है। चौथे दिन के शुरुआत में ही पाकिस्तान ने अपना 6 विकेट खो दिया है और उसे जीत के लिए 70 से भी कम रन की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड को मुकाबले को अपने पक्ष में करने के लिए केवल 4 विकेट की जरूरत है, जबकि करीब दो दिन का खेल बाकी है।
जो रूट ने चौथे दिन की शुरुआत में फहीम असरफ का विकेट लेकर पाकिस्तान को झटका दिया।
रविवार को तीसरे दिन दूसरी पारी में जीत के लिए 355 रनों की पारी का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 198 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन ही बना पाई। वहीं पहली पारी में उसके 281 रन थे। जबकि पाकिस्तान पहली पारी में 202 रन पर ही ढेर हो गई थी।
सोमवार को चौथे दिन पाकिस्तान को शुरुआत में ही झटका लगा। 210 के स्कोर पर फहीम असरफ पवेलियन लौट गए। इस तरह पाकिस्तान की आधी टीम 210 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। वहीं सउद शकील 50 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं मोहम्मद नवाज 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मार्क वुड ने उनको आउट किया।
हैरी ब्रूक ने जमाया शतक
इंग्लैंड ने तीसरे दिन इंग्लैंड ने 202/5 से आगे खेलना शुरू किया। हैरी ब्रूक ने शतक जमाया। उन्होंने 108 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑली रॉबिंसन 3, मार्क वुड 6 और जेम्स एंडरसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। जैक लीच (0) के साथ नाबाद थे। पाकिस्तान की तरफ ने दूसरे दिन 3 विकेट लेने वाले अबरार को तीसरे दिन 1 विकेट मिला। वहीं जाहिद महमूद के हाथ 3 और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में नहीं चले बाबर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में अब तक 198 रन जोड़े। अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने उतरे। शफीक (45) और रिजवान (30) रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान बाबर आजम नहीं चले। वे 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑली रॉबिंसन ने उन्हें बोल्ड किया। इमाम उल हक ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सऊद शकील (54) और फहीम अशरफ (3) नाबाद है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन ,जैक लीच और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.