पानीपत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलवानों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों के धरने का गुरुवार को 19वां दिन है। आज रेसलर्स ब्लैक डे के रुप में धरना देंगे। पहलवानों ने देशवासियों से अपील की है कि उनके समर्थन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाया जाए। इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने बाकयदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है।
वहीं, विनेश फोगाट ने खुलासा कि जब बृजभूषण का बेटा विधायक पद पर इलेक्शन लड़ा था, तो जबरदस्ती लखनऊ कैंप से खिलाड़ियों को ले जाया गया। बेटे के विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन करवाया गया। घर-घर वोट मंगवाई गई।
ये बात शायद 2014 या 2016 की है। मैं खुद भी प्रचार करने गई थी। मैंने मना भी किया था, फिर कोच मेरे पास आया और कहा कि ये नेता जी का स्पेशल ऑर्डर है। जाना तो पड़ेगा ही। जो नहीं जाएगा, वो अंजाम भुगतेगा।
जबरदस्ती घर बुलवा कर खिलाता था खाना, फिर फोटो करता था पोस्ट: विनेश
2018 में मुझे नेशनल प्रतियोगिता में जाना था। हम अपनी टिकट से जा रहे थे। मगर, हमारे साथ जबरदस्ती की गई कि नहीं इसका खर्चा हम देंगे। फ्लाइट की टिकट बुक करवा देता था। लखनऊ एयरपोर्ट से मुझे व मेरे पति को पिक किया गया, हमें सीधा बृजभूषण के घर ले गए।
जहां हमें 2 घंटे बैठाए रखा। हमें लगा था कि शायद सीधा गोंडा ही ले जा रहे हैं। गोंडा में प्रतियोगिता हो, तो जबरदस्ती गाड़ी भिजवा कर अपने घर बुलवाता था। वहां खाना खिलाता था। फिर फोटो खिंचवाता था। फिर उन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिखाता था कि हम कितने क्लोज हैं।
जनवरी के धरने में मुझे भी रुपए की दी थी पेशकश: बजरंग
हम इतने कायर नहीं हैं कि बहन-बेटियों के इस तरह के मुद्दे को लेकर राजनीति करेंगे। इतना तो भगवान का आशीर्वाद है कि जिस भी पार्टी में जाएंगे, वहां अवसर मिल जाएगा। ऐसा तो नहीं है कि हमें कोई न पूछे। कह रहे कि हम दीपेंद्र हुड्डा के नजदीक है, ये धरना कांग्रेस का है।
जबकि हमारी फोटो तो बीजेपी वालों के साथ भी है। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेताओं के साथ फोटो हैं। जनवरी में जब हम धरने पर बैठे थे, तो बृजभूषण ने एक डॉक्टर के जरिए मेरे साथ रहने वाले एक लड़के को मेरे के लिए पैसों की पेशकश भी रखी थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.