- Hindi News
- Tech auto
- Delhi Cm Kejriwal Flags Off First Electric Dtc Bus Check Routes Other Details
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से शहर की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक DTC बस को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली शहर में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को लाया गया है। सरकार DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बसों को CNG से इलेक्ट्रिक बस में बदलने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में जहरीले वायु प्रदूषण की वजह व्हीकल्स से होने वाले प्रदूषण को भी माना जाता है। इस आयोजन में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिक DTC बसों की दस बड़ी बातें
- DTC बोर्ड ने 1,015 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर AC बसों को चलाने को मंजूरी दी है।
- शहर में 3,500 बैटरी पर चलने वाली DTC बसें लगाने की है। अभी DTC बसें CNG पर चलती हैं। इनमें डीजल बसों की तरह प्रदूषण तो नहीं होता लेकिन इन्हें शून्य उत्सर्जन वाला नहीं कह सकते हैं।
- DTC ने 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं। कहा जा रहा है कि इनकी डिलीवरी पिछले साल के नवंबर में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से देरी हुई।
- दिल्ली में दौड़ने वाली बसों को JBM ऑटो लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है।
- यह 27 किलोमीटर लंबे रूट में E44 (प्रगति मैदान से आईटीओ, सफदरजंग, आश्रम होते हुए आईपी डिपो तक ) चलेगी।
- इलेक्ट्रिक DTC बसों की लंबाई 12 मीटर है और ये लो-फ्लोर व्हीकल हैं। दिव्यांग लोगों को इसमें रैंप मिलता है जिससे उन्हें आसानी होती है।
- इन बसों में GPS, लाइव ट्रैकिंग, CCTV कैमरे और पैनिक बटन वाली सुविधाएं दी गई हैं।
- इन बसों में महिलाओं के लिए गुलाबी कलर की रिजर्व सीट है।
- फरवरी के दूसरे हफ्ते तक 50 ई-बसों को डीटीसी (DTC) के बेड़े में शामिल किया जाएगा, जिनका 300 बसें लाने तक का लक्ष्य है।
- दिल्ली सरकार फेज वाइज मैनर में चार्जिंग स्टेशन के साथ बस डिपॉट्स लगाएगी
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.