- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sharp Bowling With Great Economy Rate Got A Place In Team India; Lucknow Franchise Also Bought For 4 Crores In IPL
राजस्थानएक घंटा पहले
IPL 2021 में पंजाब सुपर किंग्स टीम का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से था। ये मैच तो पंजाब हार गई मगर टीम के एक खिलाड़ी ने सबको अपना दीवाना बना दिया। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चारों खाने चित कर बोल्ड कर दिया था।
फर्स्ट क्लास मैचों में 5.48 और T20 मैचों में 6.63 की शानदार इकोनॉमी उनका जलवा बताने के लिए काफी है। इसी धारदार गेंदबाजी के चलते पहले उन्हें आईपीएल की न्यू फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा तो अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20 सीरीज के लिए दोनों टीम में सिलेक्ट कर लिया गया है।
रवि विश्नोई ने आईपीएल मैच में अपनी गुगली से धोनी को बोल्ड किया था। फाइल फोटो।
माही जैसे दिग्गज का विकेट लेने से पहले विश्नोई ने धोनी को जिस अंदाज में डॉट्स खिलाई और सेट किया, उसका हर कोई मुरीद हो गया था। इस मैच में उन्होंने 6.25 इकोनॉमी रेट से अपने कोटे के 4 ओवर में महज 25 रन दिए थे। इससे पहले अंडर 19 वर्ल्डकप में उन्होंने युवा भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में लीडिंग विकेट टेकर बने थे।
अंडर-19 वर्ल्डकप 2020 के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ विकेट झटकने के बाद विश्नोई। फाइल फोटो।
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 2 करोड़ रुपए में विश्नोई की पंजाब टीम से IPL में एंट्री कराई थी। 2020 में अपने पहले सीज़न में भी विश्नोई ने 12 विकेट लिए थे। अब लगातार दो IPL सीजन खेलकर विश्नोई ने 23 मैचों में 24 विकेट झटके है। इसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेहतरीन परफॉर्मेंस है।
अब नए सीजन के लिए एक बार फिर वो अपने पुराने कप्तान केएल राहुल की नई टीम लखनऊ से खेलते दिखेंगे। इधर, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20 सीरीज के लिए दोनों टीम में रवि विश्नोई के सिलेक्ट होने के बाद जल्द ही उनके इंटरनेशनल डेब्यू की भी पूरी उम्मीद है।
रवि विश्नोई जोधपुर के रहने वाले हैं। इस वे आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे।
क्रिकेट का दीवाना खेतों में खेलते-खेलते बन गया लेग स्पिन का जादूगर
जोधपुर के बिरामी गांव के निवासी रवि के पिता मांगीलाल शिक्षक हैं तो मां शिवरी देवी गृहिणी। परिजनों के अनुसार वह दिनभर क्रिकेट खेला करता था। जब पिता के आने का वक्त होता था तो घर आकर किताबें पढ़ना शुरू कर देता था। शुरू में गांव के खेत में क्रिकेट खेलता था और जोधपुर आए तो गलियों में। बाद में प्रद्धुत सिंह की स्पोर्ट्स एकेडमी में दाखिला लिया, जहां उसके खेल में जबरदस्त सुधार हुआ और वो जादुई लेग स्पिनर बन गया।
बॉलिंग से घर के कांच तोड़ने वाला अब रिकॉर्ड तोड़ेगा:शिक्षक पिता पढ़ने को कहते, रवि देर रात तक मैच देखता…इसी जुनून ने टीम इंडिया तक पहुंचाया
IPL में 4 करोड़ में बिके जोधपुर के रवि बिश्नोई:लखनऊ की टीम से खेलेंगे, 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.