- Hindi News
- Business
- Gautam Adani 21 Thousand Crores Ahead Of Mukesh Ambani, Adani Is The Richest Businessman In Asia, Mukesh Ambani, Gautam Adani, Adani Wilmer
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्केट कैप के आंकड़े सोमवार को बाजार बंद होने के बाद के हैं
गौतम अडाणी की सातवीं कंपनी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। अडाणी विल्मर का शेयर आज इश्यू प्राइस की तुलना में मामूली डिस्काउंट 221 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका IPO में भाव 230 रुपए तय किया गया था। लिस्टिंग के बाद इसमें 4% के करीब गिरावट रही।
मार्केट कैप 11.46 लाख करोड़ रुपए
इसी के साथ अडाणी ग्रुप की कुल कंपनियों का मार्केट कैप अब 11.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके बाद गौतम अडाणी अब मुकेश अंबानी से 21,000 करोड़ रुपए आगे हो गए हैं। अंबानी की संपत्ति 6.69 लाख करोड़ रुपए जबकि अडाणी की संपत्ति 6.84 लाख करोड़ रुपए है।
ज्वॉइंट वेंचर में है विल्मर
अडाणी विल्मर विदेशी कंपनी विल्मर और अडाणी ग्रुप की जॉइंट वेंचर में है। दोनों की 50-50% हिस्सेदारी थी। हालांकि इश्यू के बाद यह हिस्सेदारी घटकर 87.92% हो गई। इसका मतलब अडाणी की इसमें हिस्सेदारी करीबन 44% होगी। इससे गौतम अडाणी की संपत्ति में लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की बढ़त होगी।
मार्केट कैप के आंकड़े सोमवार को बाजार बंद होने के बाद के हैं
शुक्रवार को ही अडाणी आगे हो गए थे
वैसे मुकेश अंबानी से गौतम अडाणी शुक्रवार को ही आगे हो गए थे। उसके पहले भी एक दिन कुछ समय के लिए ऐसा हुआ था। लेकिन सातवीं कंपनी लिस्ट होने के बाद दोनों के बीच अंतर बढ़ गया है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी दसवें नंबर पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी अब 11 वें नंबर के सबसे रईस बिजनेसमैन हैं।
अंबानी टॉप 10 से हुए थे बाहर
मुकेश अंबानी 6 जनवरी 2021 को टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। फिर वे 23 सितंबर 2021 को इसमें वापस भी आ गए। हालांकि 16 अक्टूबर 2021 को वे फिर इस लिस्ट से बाहर हो गए।फोर्ब्स की रियलटाइम बिलिनेयर रिपोर्ट के मुताबिक, आज 10 बजे के करीब गौतम अडाणी 10 वें नंबर पर और अंबानी 11 वें नंबर पर थे। अभी तक अडाणी 12 वें नंबर पर और अंबानी 11 वें नंबर पर हुआ करते थे।
अंबानी 64 साल के हैं
अंबानी जहां 64 साल के हैं, वहीं अडाणी 59 साल के हैं। दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में टेस्ला के एलन मस्क पहले नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 232.2 अरब डॉलर है। अमेजन के जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 164.8 अरब डॉलर है।
25 जनवरी को आगे निकले थे अडाणी
10 दिन पहले ही यानी 25 जनवरी को गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा था। उस समय दोनों की संपत्ति के बीच में केवल एक हजार करोड़ रुपए का अंतर था। अंबानी की संपत्ति 6.71 लाख करोड़ रुपए थी जबकि अडाणी की 6.72 लाख करोड़ रुपए थी।
31 दिसंबर को अडाणी की संपत्ति 5.82 लाख करोड़ थी
फोर्ब्स के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर को गौतम अडाणी की नेटवर्थ 5.82 लाख करोड़ रुपए थी, जो अब 6.84 लाख करोड़ हो चुकी है। इस हिसाब से नए साल में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में रोजाना 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हो रही है।
7 कंपनियां लिस्टेड हैं
अडाणी ग्रुप की 7 कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इस साल जनवरी में ही इन सभी कंपनियों में 5% से लेकर 45% तक का रिटर्न मिला। खासतौर पर ग्रुप की एनर्जी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज बढ़त में है जबकि अडाणी पोर्ट, टोटल गैस और ट्रांसमिशन का स्टॉक नीचे है। अडाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के पार है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.