- Hindi News
- Business
- LIC’s Valuation Will Be 43.40 Lakh Crore By The End Of This Year, The Strongest Brand In The Country, Life Insurance, Initial Public Offering
मुंबई12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का वैल्यूएशन इस साल के अंत तक 43.40 लाख करोड़ रुपए होगा। जबकि 2027 तक यह बढ़कर 58.9 लाख करोड़ रुपए होगा। लंदन के ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
देश में सबसे मजबूत ब्रांड
इसके मुताबिक, LIC ब्रांड देश में सबसे मजबूत है। इस ब्रांड का वैल्यूएशन 64,722 करोड़ रुपए है। यह ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे मजबतू बीमा ब्रांड है। ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में यह कंपनी सबसे मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड के मामले में 32 अंकों की छलांग लगाकर दुनिया में 206 नंबर पर आ गई है। 2020 में यह 238 वें नंबर पर थी।
ब्रांड वैल्यू 6.8% बढ़ा है
इस वैल्यूएशन के मुताबिक, LIC देश में 2021 में सबसे मजबूत ब्रांड रहा। 2020 की तुलना में इसके ब्रांड का वैल्यू 6.8% बढ़ा है। जबकि इसी दौरान दुनिया भर के टॉप 100 बीमा कंपनियों के वैल्यू में 6% की गिरावट आई है। यह 2021 में 433 अरब डॉलर रह गया, जो 2020 में 462 अरब डॉलर था।
दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में शामिल है
दुनिया में टॉप 10 बीमा कंपनियों में 5 चीन की हैं। इसमें से पिंग एन इंश्योरेंस सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाला इंश्योरेंस ब्रांड है। हालांकि इसके ब्रांड के वैल्यू में 26% की गिरावट भी आई है। अमेरिका की दो बीमा कंपनियां टॉप 10 में हैं। फ्रांस, जर्मनी और भारत की एक-एक कंपनियां इस लिस्ट में हैं।
देश की एकमात्र बीमा कंपनी
LIC भारत की एकमात्र बीमा कंपनी है जो दुनिया भर के टॉप 10 बीमा कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। इस वैल्यूएशन के आधार पर LIC का मार्केट कैप 2021 में 37 लाख करोड़ रुपए आंका गया था, जबकि 2020 में यह 38.2 लाख करोड़ रुपए माना गया था।
43.40 लाख करोड़ वैल्यू होने की उम्मीद
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल में LIC का वैल्यू 43.40 लाख करोड़ रुपए हो सकता है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले हफ्ते इस मामले में सेबी के पास मसौदा जमा करा सकती है। IPO मार्च के अंत तक आने की उम्मीद है। सरकार इसमें 5% हिस्सेदारी बेचकर 40 से 50 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
पहले 10% हिस्सा बेचने की योजना थी
पहले यह 10% बेचकर एक लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था। इसके IPO में पॉलिसीधारकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व है। यानी करीबन 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का शेयर इन्हें मिल सकता है। इसके पास 32 करोड़ पॉलिसीज हैं और करीबन सवा लाख कर्मचारी हैं। कंपनी ने 10 मर्चेंट बैंकर्स को इसके लिए नियुक्त किया है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.