- Hindi News
- Sports
- India Tennis Star Sania Mirza Retire After 2022 Season, Reason Behind Her Retirement
मेलबर्न3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल में घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा। सानिया ने कहा था कि उनका शरीर अब थकने लगा है। प्रेरणा और ऊर्जा का स्तर भी घटने लगा है, इसलिए 2022 का सीजन उनके लिए आखिरी है। NDTV को दिए गए एक इंटरव्यू में सानिया ने खुलकर अपने संन्यास के बारे में बात कही है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
टेनिस मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा
भारतीय टेनिस स्टार ने कहा, “मुझे बहुत सारे मैसेज मिले हैं और मेरे लिए टेनिस हमेशा मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा। मैं उन यादों और उपलब्धियों के लिए आभारी हूं जो मेरे पास है। मैं साल के अंत में संन्यास लेने की योजना बना रही हूं, इस साल मैं अपना सौ प्रतिशत देने को तैयार हूं। साल अभी लंबा है।”
बहुत समय से दिमाग में था संन्यास ले लूं
सानिया ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘संन्यास लेना मेरे दिमाग में कुछ समय से था और मैं इसके बारे में सोच रही थी। मैंने जब इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा तो पत्रकार चकित रह गए। इस पर मैंने कहा कि मैं 35 साल की हो गई हूं और आप लोगों को इसकी उम्मीद करनी चाहिए थी।
ऑस्ट्रेलिया मेरे लिए हमेशा से बहुत खास रहा है और यहीं पर मैंने सेरेना के खिलाफ तीसरे राउंड तक खेला है। यह महज एक संयोग है कि यह ऑस्ट्रेलिया में हुआ।’
मां बनने के बाद जीवन में प्राथमिकताएं बदल गई हैं
सानिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे शरीर को ठीक होने में अधिक समय लगता है। मेरी तीन बड़ी सर्जरी हुई है, दो घुटने और एक कलाई की और शरीर उस तरह से काम नहीं कर रहा है जैसा मैं चाहती हूं। शायद मैं अपने शरीर से बहुत अधिक उम्मीद कर रही हूं। जब आपका बच्चा होता है, तो आप जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और कुछ प्राथमिकताएं होती हैं जो बदलती हैं।
मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे खेलते हुए उसने भी देखा। कोरोना महामारी के चलते एक बच्चे के साथ यात्रा करना आसान नहीं है। मेरे संन्यास लेने का ये सबसे बड़ा कारण है।’
सानिया ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी।
कुछ दिन पहले भारतीय टेनिस स्टार ने कहा था कि उन्होंने बहुत जल्द संन्यास की घोषणा कर दी। उन्हें इस पर पछतावा है, क्योंकि उनसे हर समय इसी के बारे में पूछा जा रहा है। सानिया का मिक्स्ड डबल्स में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी सफर समाप्त हो गया था। सानिया से पूछा गया था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा तो क्या इससे टेनिस और टूर के प्रति उनका नजरिया बदल गया है। उन्होंने कहा था कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हर मैच में इस बारे में नहीं सोच रही थी। सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.