- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ollie Robinson Simple Plan To Virat Kohli Bowl At Fourth And Fifth Stump | India Vs England 3rd Test
लीड्सएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। मैच में दोनों पारी मिलाकर 7 विकेट लेने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने बताया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के लिए उन्होंने सिंपल प्लान बनाया था। रॉबिन्सन ने कहा कि हमने उन्हें चौथे और 5वें स्टंप पर बॉलिंग की और बॉल बाहर निकाल रहे थे। हम उम्मीद कर रहे थे कि वे उसे टच करेंगे। ऐसा ही हुआ भी और विराट ने बाहर जाती गेंदों पर बल्ला अड़ा दिया।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने कोहली को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर बॉलिंग की।
विराट काफी टाइम से फॉर्म में नहीं हैं
विराट पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने नवंबर, 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं लगाया है। इस दौरान वे टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलाकर 51 पारियां खेल चुके हैं। इस दौरान विराट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 18 फिफ्टी जरूर लगाई हैं। वे मौजूदा सीरीज में पिछली 5 पारियों में महज 24.80 की औसत से 124 रन ही बना पाए हैं।
इंग्लैंड टीम से रॉबिन्सन की पहली जीत
रॉबिन्सन ने कहा- मेरे लिए इंग्लैंड टीम से खेलते हुए पहली जीत थी। मैं बहुत खुश हूं। लीड्स का कंडीशन बॉलिंग के लिए अच्छा था। जेम्स एंडरसन के साथ बॉलिंग करना और उनसे सीखना शानदार रहा।
ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को खेलते वक्त विराट का पैर लॉक हो जाता है।
2018 में विराट ने आउट स्विंगिंग बॉल को खेलने के लिए नई टेक्नीक अपनाई थी। वे फुटवर्क से उसे काउंटर करते थे।
रूट ने एंडरसन की जमकर तारीफ की
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा- हमें पता है कि इंग्लैंड टीम इस तरह का शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखती है। एंडरसन हमेशा से हमारे लिए शानदार रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं। वे फिलहाल फिट हैं और आगे भी खेलते रहेंगे। डेविड मलान ने भी अच्छी बैटिंग की। मुझे होम ग्राउंड पर शतक लगाए काफी समय हो चुका था। ऐसे में सेंचुरी लगाकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि यही फॉर्म हम केनिंग्टन ओवल में भी जारी रखेंगे।
बटलर नहीं खेल सकते हैं अगला 2 टेस्ट
रूट ने कहा कि रॉबिन्सन एक बेहतरीन बॉलर हैं। उन्होंने भारतीय डिफेंस की कड़ी परीक्षा ली। सैम करन के पास भी काफी टैलेंट है। भारतीय दौरे पर उन्होंने दिखाया था कि वे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छा कर सकते हैं। जैसे-जैसे वे आगे खेलते जाएंगे और भी बेहतर होते जाएंगे। बटलर आगे के 2 टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका हमें कुछ दिनों बाद पता चलेगा। बटलर पिता बनने वाले हैं। मैं दर्शकों को थैंक यू कहना चाहता हूं। उन्होंने हमें काफी सपोर्ट किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में जीत हासिल की थी। अगला मुकाबला 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.