- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan| President Droupadi Murmu Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat
पानीपतएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों का आज 24वां दिन है। धरने में सोमवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे।
जिसके बाद उन्होंने धरने में न्याय न मिलने तक शामिल होने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि अब जो उनके चाहने वाले हैं, वे मंगलवार से यहां पहुंचना शुरू होंगे। वहीं, आज पहलवानों के आह्वान पर देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर पहलवानों के समर्थन में न्याय के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज से पहलवान भी सभी महिला मंत्रियों, सांसदों को यह चिट्ठी भेजेगी।
राष्ट्रपति के नाम ये होगा पत्र
दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के धरने को 24 दिन हो गए हैं। लेकिन उनकी आवाज सरकार सुन नहीं रही है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर महिला पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, लेकिन वे आज अपने साथ हुए उत्पीड़न के न्याय के लिए सड़कों पर हैं।
उनको अपने उत्पीड़क के खिलाफ एफआईआर तक करवाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा है। उनके प्रति पुलिस और प्रशासन का रवैया उदासीन दिखता है क्योंकि उत्पीड़क अभी भी खुलेआम घूम रहा है और अभी भी मीडिया में पीड़ित महिला पहलवानों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहा है।
किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह सही नहीं है। हमारे लोकतंत्र की नींव न्यायपूर्ण व्यवस्था पर टिकी हुई है जिसमें हर इंसान के लिए इंसाफ का वादा निहित है। हमारी इन बेटियों के साथ भी इंसाफ होना चाहिए। हमारी आपसे विनती है कि आप इस मामले में दखल दें और देश की बेटियों के इंसाफ के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम जरूर उठाएं।
भाजपा सांसदों को लिखा बनें उनकी आवाज
पहलवानों की ओर से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी समेत 43 भाजपा सांसदों को लिखा गया है कि सत्ता पक्षा की महिला सांसद होने के नाते उन्हें उनसे काफी उम्मीदें हैं। वे उनसे उनकी सहायता करने और उनकी आवाज बनने के साथ उनका सम्मान बचाने की प्रार्थना कर रही हैं। महिला पहलवानों ने भाजपा की महिला सांसदों को अंत में लिखा है कि वे अपना समय निकालकर जंतर-मंतर पर आएं और उन्हें रास्ता दिखाएं। विनेश ने कहा कि वे साथी पहलवानों के जरिए इस पत्र को उनके घरों तक पहुंचाएंगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.