- Hindi News
- Sports
- Sania Mirza The US Open News; Sania Pull Out Of From The US Open And Changes RETIREMENT Plan
हैदराबाद21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मां बनने के बाद फॉर्म में चल रही थीं सानिया मिर्जा।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 29 अगस्त से शुरू हो रहे US ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं। उनके कोहनी में चोट लगी है। सानिया ने मंगलवार सुबह एक सोशल पोस्ट में साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम से हटने का ऐलान किया।
35 साल की सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा कि नमस्कार दोस्तों, एक क्विक अपडेट। मेरे पास अभी कुछ बहुत अच्छी खबर नहीं है। दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते समय मेरी कोहनी में चोट लगी थी और इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कितना बुरा है, जब तक कि कल मैनें स्कैन नहीं करवाया। जाहिर तौर पर यह महसूस नहीं किया था कि कल तक मेरा स्कैन होने तक यह कितना बुरा था।
सानिया ने लिखा कि मैं हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं। यह आदर्श नहीं है और गलत समय पर है, जिसके कारण मेरे रिटायरमेंट प्लान में बदलाव होगा, लेकिन मैं आपको जानकारी देती रहूंगी। वे मैटरनिटी ब्रेक से कोर्ट पर वापसी करने के बाद से ही अच्छी फॉर्म में हैं। उनके लगातार प्रदर्शन से डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भी उनकी बढ़ोत्तरी दिखी है।
पिछले महीने विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं
सानिया मिर्जा और उनकी क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविक पिछले महीने खेले गए विंबलडन की सेमीफाइनलिस्ट रही है। इस जोड़ी को मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
मिर्जा ने 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स इवेंट में नंबर-1 रही हैं। अपने करियर में मिर्जा ने 6 खिताब जीते हैं। इनमें 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्स्ड डबल्स टाइटल शामिल हैं। सानिया ने विमेंस डबल्स में ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबल्डन और यूएस ओपन जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स खिताब उनके नाम हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.