स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जयपुर में करीब 4 साल बाद अब IPL मैच होने जा रहा है।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPLरिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
संजू सैमसन और केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर लिया जा सकता है। राहुल ने 5 मैच में 31 की औसत से 155 रन बनाए हैं। एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। वहीं, संजू ने भी 5 मैचों में 31.49 की औसत से 157 रन बनाए हैं। वे दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
बल्लेबाज
बैटर के तौर पर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और शिमरोन हेटमायर को लिया जा सकता है।
- बटलर ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले 5 मैच में 204 रन बनाए हैं।
- जायसवाल एक अच्छा ऑप्शन हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआती ओवर्स में ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं। अब तक खेले 5 मैच में 136 रन बनाए हैं।
- हेटमायर पिछले मैच के हीरो रहे थे। 5 मैच में अब तक 183 रन बनाए हैं। बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
ऑल राउंडर
ऑल राउंडर में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या और आर अश्विन को लिया जा सकता है।
- क्रुणाल ने पिछले 2 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। 5 मैच में 76 रन के साथ 4 विकेट उनके नाम है। अब क्रुणाल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं।
- स्टोइनिस का फॉर्म लौट आया है। 5 मैच में 123 रन बनाए हैं। जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं।
- अश्विन अलग रूप में नजर आ रहे हैं। राजस्थान के लिए ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। 5 मैच में 41 रन और 6 विकेट हैं।
गेंदबाज
गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड को लिया जा सकता है।
- चहल शानदार परफॉर कर रहे हैं। उनके पास पर्पल कैप है। युजवेंद्र चहल ने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं।
- बोल्ट घातक गेंदबाज है। 4 मैच में 6 विकेट झटके हैं। पावरप्ले में विकेट लेते हैं।
- वुड के पास चहल जितने ही विकेट हैं। उन्होंने महज 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
कप्तानी के लिए केएल राहुल को लिया जा सकता है। जोस बटलर को उपकप्तान चुन सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.