- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 RCB Vs PBKS Playing 11; Fantasy Cricket Tips, Punjab Kings Vs Royal Challengers Bangalore Fantasy Team Suggestions
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। आज के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल होंगे। वहीं, बेंगलुरु की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथ में होगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए फैंटेसी 11 में कौन-कौन से खिलाड़ियों को आप शामिल कर सकते हैं।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और दिनेश कार्तिक को हिस्सा बनाया जा सकता है। कार्तिक ने IPL में 198 मैच खेले हैं और 3,758 रन बनाए हैं। इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 129.50 का रहा है। वह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, दूसरे विकेटकीपर के रूप में आप जॉनी बेयरस्टो को अपनी टीम में रख सकते हैं। उन्होंने 28 मुकाबलों में 142.19 की स्ट्राइक रेट से 1,038 रन बनाए हैं।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में विराट कोहली, शाहरुख खान, मयंक अग्रवाल और महिपाल लोमरोर को चुन सकते हैं। RCB के लिए कोहली 207 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 6,283 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.55 का रहा है। वहीं, शाहरुख खान पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे। वो पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL में उनका स्ट्राइक रेट 134.21 का रहा है। पंजाब के नए कप्तान मयंक ने 100 मुकाबलों में 135.47 के स्ट्राइक रेट से 2,131 रन बनाए हैं। महिपाल लोमरोर को बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और ओडियन स्मिथ पर दांव लगाया जा सकता है। 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले हसरंगा को RCB ने 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा है। हसरंगा ने 34 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में 55 विकेट झटके हैं। वो बैटिंग में भी लंबे-लंबे छक्के भी लगा सकते हैं। ओडियन स्मिथ ने अभी हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था।
बॉलर्स
बॉलिंग डिपार्टमेंट में हर्षल पटेल, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकते हैं। पिछले सीजन के 15 मुकाबलों में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम किया था। मुंबई के लिए खेलते हुए राहुल ने 11 मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप सिंह को इसबार पंजाब ने रीटेन किया क्योंकि उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट झटके थे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.