मुंबई7 घंटे पहलेलेखक: अजीत सिंह
- कॉपी लिंक
एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) के लिए नॉमिनेशन फाइल करने में इसके सदस्यों को भारी दिक्कतें आ रही हैं। घंटे-घंटे तक इसकी वेबसाइट डाउन रहती है। किसी तरह खुल भी गई तो यह कनेक्शन की समस्या बताती है।
कंपनियां कर्मचारियों पर बना रही हैं दबाव
दरअसल, ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपना ई-नॉमिनेशन फाइल कर दें। इसका मतलब कि आप को अकस्मात कुछ हो जाता है तो आपके न रहने की स्थिति में प्रॉविडेंट फंड का पैसा परिवार को मिल जाएगा। इसके लिए जिसे चाहें उसे आप नॉमिनी बना सकते हैं।
एडवांस क्लेम के लिए नॉमिनी की जरूरत नहीं
इसके लिए कंपनियों ने कहा है कि कर्मचारी इसे जल्दी करें। पहले ऐसा था कि 2021 दिसंबर तक फाइल करने की अंतिम तारीख कही जा रही थी। हालांकि इसके ठीक उलट, EPFO ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इसकी कोई भी अंतिम तारीख नहीं है और सदस्य जब चाहे इसे फाइल कर सकता है। इसी के साथ इसने यह भी कहा है कि एडवांस क्लेम के लिए आपको नॉमिनी की जरूरत नहीं है।
ज्यादातर लोग वेबसाइट पर जा रहे हैं
EPFO के इतना स्पष्ट कहने के बावजूद भी कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को इस काम के लिए दबाव डाल रही हैँ। ऐसे में ज्यादातर लोग इसकी वेबसाइट पर जा रहे हैं। हालांकि EPFO ने ग्राहकों की शिकायतों पर कहा है कि वह इस पर तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही इस समस्या को दूर कर लेगा।
PF पर मौजूदा ब्याज दर 8.5% है
PF पर मौजूदा ब्याज दर 8.5% है। हाल में सुप्रीमकोर्ट ने एक फैसला भी दिया है। इसने कहा है कि अगर आपके PF में पैसा जमा होने में देरी होती है तो इसकी भरपाई कंपनी करेगी। इसका सीधा असर EPFO के 6 करोड़ सदस्यों पर होगा। उधर, इसके ब्याज दरों को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) मार्च महीने में बैठक करेगा। इसमें अगले वित्तवर्ष के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने या घटाने का फैसला हो सकता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.