- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Announces Annual Player Retainership 2022 23 BCCI Announces Annual Contract, Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। रविवार देर रात जारी कॉन्ट्रैक्ट में रवींद्र जडेजा को प्रमोशन मिला है। वे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वाले A+ ग्रेड में शामिल हो किए हैं। इन सभी को 7-7 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए जारी किया गया है।
A ग्रेड में हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल किए गए हैं। इन सभी को साल के 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस ग्रेड में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है और अक्षर पटेल प्रमोट हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत इस ग्रेड में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, ओपनर केएल राहुल को नुकसान हुआ है। वे B ग्रेड में धकेल दिए गए हैं।
बोर्ड की सूची में 26 खिलाड़ी
बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की सूची में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड A+ में इस बार चार खिलाड़ी हैं, जबकि हर बार तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिलती हैं। ग्रेड में A में पांच, B में छह, C में 11 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
गिल-सूर्या B ग्रेड में प्रमोट
ओपनर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड B में प्रमोट किए गए हैं। शार्दुल ठाकुर B से C में धकेल दिए गए हैं।
राहाणे-इशांत और भुवी बाहर
टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं। दोनों को पिछली बार ग्रेड B में रखा गया था।
धवन का डिमोशन, ग्रेड सी में पहुंचे
1 करोड़ रुपए सालाना वेतन वाले ग्रेड सी में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस सूची में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को जगह मिली है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.