- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast Effect Of Captaincy Controversy On India Game Rahul Did Not Seem To Be An Effective Captain
नई दिल्ली16 घंटे पहले
टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने भारत को एकतरफा अंदाज में 31 रन से हरा दिया। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि टीम इंडिया के खेल में कप्तानी विवाद का असर साफ देखा जा रहा है। हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरी तरह से रंगहीन रहा।
साउथ अफ्रीका की साधारण टीम हरा रही है
दोषी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि साउथ अफ्रीका के पास कोई बहुत ही शानदार टीम हो। उसके खिलाड़ी युवा और कम अनुभवी हैं। वहीं भारत के पास विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन जैसे धाकड़ मौजूद थे। इसके बावजूद अगर हमें खेल के सभी डिपार्टमेंट में मात मिली है तो इसके पीछे कहीं न कहीं विवाद का साया जरूर है।
राहुल को अभी बहुत कुछ सीखना होगा
दोषी ने कहा कि इस मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। इससे पहले वे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी साधारण लगे थे। उनके फैसले साधारण रहे। वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी न देना भी समझ में नहीं आया। अगर अय्यर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया है तो उन्हें गेंदबाजी जरूर मिलनी चाहिए थी।
11 बड़े खिलाड़ियों की मामूली टीम
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि जब टीम एक यूनिट की तरह नहीं खेलती है तो फिर 11 बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी टीम मामूली नजर आती है। भारत के साथ यही हो रहा है। दूसरी ओर से साउथ अफ्रीका साधारण खिलाड़ियों के साथ भी असाधारण नजर आ रही है। हालांकि, दोषी ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम अब भी सीरीज में वापसी कर सकती है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.