- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Captain Tim Paine Says, Virat Kohli Is Best Batsman In World, Can Get Under Your Skin
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह फोटो 2018 टेस्ट सीरीज की है। पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और टिम पेन भिड़ गए थे। इसके बाद अंपायर ने दोनों को चेतावनी भी दी थी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बैट्समैन बताया है। उन्होंने कहा कि वे कोहली को हमेशा इसी तरह से याद रखेंगे। टिम पेन का यह बयान भारतीय टीम पर की गई उनकी बेतुकी टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को ध्यान भटकाने में माहिर बताया था। इसके बाद ट्रोल होने पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैन्स पर भी तंज कसे थे।
भारत ने लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हराया
कोहली और पेन के बीच 2018 से काफी कॉम्पिटिशन रहा है। 2018 और 2020 दोनों सीजन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया था। 2020 में भारत से टेस्ट सीरीज 3-1 से हारने के बाद पेन बहानेबाजी पर उतर आए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी गैर जरूरी बातों के जरिए विपक्षी टीम का ध्यान भटकाने में माहिर हैं।
पेन ने टीम इंडिया को लेकर क्या कहा था?
पेन ने कहा- तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी कहने लगे कि वे कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते हैं और सिडनी में ही चौथा टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान टेस्ट और सीरीज से हट गया। इसका फायदा भारत ने चौथे टेस्ट में उठाया। इसके बाद ट्रोल होने पर उन्होंने फैन्स को लेकर कहा था कि भारत के लोग मुझे ट्रोल कर रहे। पर मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मुझे इंडियन फैन्स से प्यार है।
अब पेन ने विराट के बारे में क्या बोला?
अब पेन ने इस बहानेबाजी वाले बयान की गलती सुधारते हुए विराट की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं कई बार विराट के बारे में बोल चुका हूं। वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप टीम में शामिल करना पसंद करेंगे। वे बेस्ट हैं। विराट के खिलाफ खेलना एक चैलेंज है। वे आपको गलती का एक भी मौका नहीं देते हैं।
पेन ने पिछले साल विराट को मामूली बताया था
यह दिलचस्प है कि पेन ने पिछले साल टेस्ट सीरीज से पहले विराट को एक मामूली खिलड़ी बताया था। उन्होंने कहा था कि विराट भी बाकी प्लेयर्स की तरह हैं और उनके खिलाफ खेलने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पेन ने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट के रन बनाने की काबिलियत से नफरत भी करती है।
एशेज जीत कर ले सकते हैं संन्यास
टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज में जीत हासिल करती है तो वे उसके बाद संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उस सीरीज के लिए पेन को कप्तान बनाएगा या नहीं। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने की मांग भी उठ रही है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.