- Hindi News
- Sports
- Cricket
- WI Scored 202 4 On The Second Day, Still 109 Runs Behind England; Craig Brathwaite Hits Fifty
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट 202 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड की पहली पारी से अब भी 109 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज पहली पारी में 4 विकेट पर 200 रन के पार पहुंच गया है।
वहीं, दूसरे दिन खेल का समाप्त होने तक जेसन होल्डर 43 रन बनाकर और नक्रमाह बोनेर 34 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर उनके बीच साझेदारी तीसरे दिन भी लंबी चली तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी होम कंडीशन में बेहतर करना जानते हैं। वहीं दोनों के पास पारी को आगे बढ़ाने की काबिलियत है। ऐसे में वेस्टइंडीज की कोशिश यही होगी कि तीसरे दिन पहली पारी में इंग्लैंड पर बढ़त हासिल की जा सके।
कप्तान ने बनाए 55 रन
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और जॉन कैंपबेल ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। कैंपबेल 35 रन बना कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद ब्रेथवेट भी आउट हो गए। ब्रेथवेट ने 70 गेंदों पर 55 रन बनाए।
44 रन के अंदर 3 विकेट
वेस्टइंडीज के 3 विकेट केवल 44 रन के अंदर गिर गए। कैंपबेल के आउट होने के बाद दूसरा विकेट ब्रेथवेट के रूप में 101 रन पर गिरा। उसके बाद तीसरा विकट तीसरा विकेट 111 और चौथा विकेट 127 पर गिरा।
दूसरे दिन 43 रन के अंदर इंग्लैंड ने गंवाए 4 विकेट
दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन स्कोर बोर्ड में 43 रन जोड़कर उसके बाकी बचे 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। और इस तरह से इंग्लैंड की पारी 311 रन पर सिमट गई।
जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 140 रन बनाए।
बेयरस्टो ने जमाया पहली पारी में शतक
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने पहली इनिंग में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 259 गेंदों का सामना कर 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके भी लगाए। उनके अलावा बेन स्टोक ने 87 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने एक भी ब्राउंड्री नहीं लगाई।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.