- Hindi News
- Tech auto
- Lava Agni 5G With Quad Rear Cameras, 90Hz Display Launched In India: Know More About Price, Specifications
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लावा इंटरनेशनल ने आज कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन लावा अग्नि 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 10 प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स शामिल हैं। लावा 5G की टक्कर मार्केट में रियलमी 8s 5G, मोटो G 5G और सैमसंग गैलेक्सी M32 5G जैसे फोन से होने वाली है।
लावा अग्नि 5G की कीमत 19,999 रुपए होगी
लावा अग्नि 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपए तय की गई है। यह फोन के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स से 18 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि ग्राहक अमेजन और लावा ई-स्टोर के जरिए आज से ही इस फोन के लिए अपनी प्री-बुकिंग करा सकते हैं। प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को लावा अग्नि 5G खरीदने के लिए 500 रुपए का पेमेंट करना होगा और अंत में उन्हें 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
लावा अग्नि 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
6.78 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें 90 हर्ट्ज़ निट्स के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। लावा अग्नि 5G फोन 91.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ लाया गया है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर है, बता दें कि ये 5G प्रोसेसर है। साथ में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी
लावा अग्नि 5G की 5000mAh की दमदार बैटरी की मदद से 730 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 50 घंटे की फोन कॉल्स, 25 घंटे तक वॉट्सऐप और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। साथ ही बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक और 5G के साथ 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.