- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Tour Of West Indies, 2023 Virat Kohli To Rahul Dravid, Indian Cricket Team’s Beach Volleyball Day Out In Barbados
बारबाडोस5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी बारबाडोस पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम आज से प्रैक्टिस शुरू करेगी।
उससे पहले सोमवार को रोहित, विराट सहित टीम के खिलाड़ियों ने बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल का लुत्फ उठाया। BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली सोमवार को टीम के साथ जुड़े।
पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का एक हफ्ते का कैंप
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उससे पहले रोहित की अगुआई वाली टीम का बारबाडोस में एक हफ्ते का कैंप लगाया जाएगा।
BCCI ने सभी खिलाड़ियों को 3 जुलाई तक बारबाडोस पहुंचने के दिए थे निर्देश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को 3 जुलाई तक बारबाडोस पहुंचने के निर्देश दिया है। टीम इंडिया आज से नियमित प्रैक्टिस शुरू करेगी। रोहित शर्मा शनिवार को बारबाडोस पहुंचे थे। विराट सोमवार को टीम के साथ जुड़ गए। वहीं टीम इंडिया को पहले टेस्ट से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं।
भारतीय खिलाड़ी सोमवार को बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल खेले।
तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 12 जुलाई और दूसरा 20 जुलाई से होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगी।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर) और नवदीप सैनी।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.