- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Virat Kohli Dancing On Mumbai Indians Win Delhi Capitals Mumbai Indians Royal Challengers Bangalore
मुंबईएक घंटा पहले
IPL 2022 के 69वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी। इस जीत से बेशक प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई के खिलाड़ी संतुष्ट हों कि उन्होंने लीग का अंत जीत के साथ किया है, पर उनकी इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी RCB के खिलाड़ियों को हुई। होटल रूम में टीवी पर मैच देख रहे बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने मुंबई की जीत के साथ ही झूमने लगे।
कोहली ने आखिरी गुजरात टाइटंस के साथ आखिरी मैच में 54 गेंद में 74 रन बनाए थे।
कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखी
कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ही आखिरी लीग मुकाबले में अहम पारियां खेलकर RCB के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थीं। कोहली ने GTके खिलाफ 54 गेंद में 74 रन बनाए थे। वहीं, डुप्लेसिस ने 38 गेंद में 44 रन बनाए थे। इसी वजह से कोहली और डुप्लेसिस भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने इस मुकाबले से पहले कहा भी था कि वो मुंबई की जीत की दुआ मांगेंगे।
मुंबई के लिए रमनदीप सिंह के बल्ले से विजयी रन निकलते ही RCB के खिलाड़ी जश्न में डूब गए।
बेंगलुरु के किस्मत की डोर मुंबई के हाथ में थी
यह मैच जहां दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण था, वहीं इस मैच के नतीजे से बेंगलुरु की भी उम्मीदें टिकी हुई थी। प्ले ऑफ के तीन टीमों का फैसला पहले ही चुका था। गुजरात टाइंटस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ जायंट्स टॉप-3 में रहकर अपना टिकट कटवा चुके थे। चौथी टीम का फैसला इस मैच के बाद ही होना था।
बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थी। लेकिन RCB की किस्मत की डोर मुंबई इंडियंस के हाथों में थी। वह तभी प्ले ऑफ में पहुंचती, जब MI अपने आखिरी मैच का समापन जीत के साथ करती। इसी वजह से इस मैच पर RCB की पूरी टीम मैनेजमेंट की नजर थी।
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने मुंबई को 160 रन का टारगेट दिया था। MI ने आखिरी ओवर में इस टारगेट को पूरा कर लिया और 5 गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंद में 34 रन बना दिए। मुंबई के लिए रमनदीप सिंह के बल्ले से विजयी रन निकला। यह ओवर खलील अहमद फेंक रहे थे। उनकी पहली गेंद नो बॉल थी। दूसरी गेंद पर रमनदीप ने चौका जड़ कर मुंबई को जीत दिलाई।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.