5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 2012 में आज ही के दिन अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेला था। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच बांग्लादेश के मीरपुर में खेला था। ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था।
मैच में सचिन ने 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इसी मुकाबले में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली थी। कोहली ने अपने बल्ले से 22 चौके और एक छक्का लगाया था।
पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दे दिया 329 रनों का टारगेट
सचिन तेंदुंलकर के आखिरी मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के लिए नासिर जमशेद ने 112 और मोहम्मद हफीज ने 105 रनों की शानदार पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इरफान पठान और रविचंद्रन अश्विन के खाते में एक-एक विकेट आया।
विराट कोहली ने सचिन के आखिरी वनडे में ही 183 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
सचिन ने कोहली के साथ मिलकर संभाली टीम इंडिया की पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। मोहम्मद हफीज ने पहले ही ओवर में गौतम गंभीर को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सचिन और कोहली ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हुई।
सचिन के आउट होने के बाद विराट को रोहित शर्मा का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। रोहित 83 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज उमर गुल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।
अपने आखिरी वनडे मुकाबले में सचिन ने कोहली के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी।
तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक
सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने एक टी-20 खेला, जिसमें 10 रन बनाए थे।
सचिन की विरासत को विराट ने संभाला
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। 2013 में सचिन के संन्यास के बाद उनकी जगह भरने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने निभाई। सचिन के कई रिकॉर्ड कोहली ने तोड़े हैं। सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है। विराट और सचिन 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
अपने आखिरी वनडे में 52 रनों की शानदार पारी के दौरान शॉट खेलते सचिन तेंदुलकर।
सचिन ने 1990 में लगाया था पहला टेस्ट शतक
सचिन ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अगस्त 1990 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 519 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 432 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 320 रन बनाते हुए 408 रन का टारगेट दिया था।
इसके बाद भारत ने 183 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सचिन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ आखिरी दिन भारत ने 6 विकेट पर दूसरी पारी में 343 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया था। सचिन के साथ मनोज प्रभाकर ने भी नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। ये मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। मैच में सचिन ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.