- Hindi News
- Sports
- Bajrang Punia World Championship Bronze, Bajrang Punia, Vinesh Phogat
बेलग्रेड3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह बजरंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का 5वां मेडल है। इससे पहले बजरंग ने एक सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतने मेडल जीतने वाले पहले भारतीय है।
प्रतियोगिता बेलग्रेड में खेली जा रही है। यह इस चैंपियनशिप में भारत का दूसरा मेडल है। एक ब्रॉन्ज विनेश फोगाट ने दिलाया था। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने अभियान का समापन दो मेडल के साथ किया है।
बजरंग ने शानदार वापसी की
ब्रॉन्ज मेडल मैच में 28 साल के भारतीय पहलवान ने 65 KG वेट में जबर्दस्त वापसी की है। पहले वे पुएर्टो रिको के खिलाड़ी सेबस्टियन रिवेरा से 6-0 से पिछड़ रहे थे। उसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 11-9 जीत अपने नाम कर ली।
क्वार्टर फाइनल हार गए थे बजरंग
बजरंग पुनिया अपना क्वार्टर फाइनल मैच अमेरिका के यिआनी दियाकोमिहालिस से हार गए थे। उनके प्रतिद्वंद्वी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत मिली थी। रेपचेज के जरिए बजरंग कांस्य पदक के मैच में पहुंचे और मैच अपने नाम कर लिया।
30 रेसलर गए थे सिर्फ 2 मेडल जीते
भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय टीम को मैदान में उतारा था लेकिन सिर्फ दो पदक ही हासिल हुए हैं. भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जिन खिलाड़ियों से उम्मीद थी, उनका प्रदर्शन औसत से भी बुरा रहा है.
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.