- Hindi News
- Business
- Budget 2022 Share Market Update; Which Stock Can Get Good Profits? Check List
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बजट आने के बाद अब कई सारे शेयर्स में खरीदी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने इस तरह के स्टॉक की लिस्ट जारी की है। इनमें 10% से लेकर 30% तक का मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
कई सारे शेयर्स को खरीदने की सलाह
दरअसल काफी सारे शेयर ऐसे हैं जिन्हें सस्ते घरों और इंफ्रा पर सरकार के आक्रामक फोकस की वजह से फायदा मिलेगा। इसमें पेंट्स से लेकर बैंक और बिल्डिंग मैटेरियल वाली कंपनियों का बिजनेस बढ़ेगा। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि एशियन पेंट्स को 3,720 रुपए के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट में यह कंपनी मार्केट लीडर है। इसका हिस्सा इसमें 50% है। यह शेयर अभी 3,215 रुपए पर है।
एक्सिस बैंक 970 रुपए तक जा सकता है
एक्सिस बैंक को 970 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर अभी 811 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बैंक लगातार डिजिटल बैंकिंग पर फोकस कर रहा है। बजाज फिनसर्व के स्टॉक को 18,900 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है दो अभी 16,618 रुपए पर है। एयरटेल को 860 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने को कहा गया है। 5 जी के स्पेक्ट्रम की निलामी इसी साल होनी है। साथ ही टैरिफ में बढ़ोत्तरी की वजह से इसे फायदा मिल सकता है। यह 723 रुपए पर है।
HCL टेक में 20% मुनाफा की उम्मीद
इसी तरह HCL टेक के शेयर को 1,290 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है जो 1,162 रुपए पर है। इसमें 20% का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। यह कंपनी क्लाउड और क्लाउड से संबंधित सेवाओं पर फोकस कर रही है। हाउसिंग फाइनेंस की कंपनी HDFC लिमिटेड को भी प्रधानमंत्री हाउसिंग स्कीम का फायदा मिलेगा। यह कंपनी लगातार सस्ते घरों को लोन देने पर फोकस करती है। इसे 3,050 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। यह स्टॉक 2,531 रुपए पर है।
HUL को भी खरीदने की सलाह
FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) लगातार गांवों और कृषि पर फोकस कर रही है। मनरेगा पर सरकार 73 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे गांवों में रोजगार बढ़ेगा और कृषि से होने वाली कमाई बढ़ेगी। इसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इसे 2,450 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है जो 2,295 रुपए पर है। टेक कंपनी इंफोसिस के शेयर को 2,070 रुपए के लक्ष्य पर ले सकते हैं। यह 1,758 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इंडसइंड भी पसंदीदा स्टॉक
इंडसइंड बैंक भी पसंदीदा शेयर है। इसे 1,150 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है जो 967 रुपए पर है। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक को 2,370 रुपए के लिए खरीद सकते हैं और यह 1,918 पर कारोबार कर रहा है। इन दोनों बैंकों को सस्ते घरों और सरकार की स्कीम का लाभ मिल सकता है।
महिंद्रा के शेयर को 1125 के लक्ष्य पर खरीदें
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक को 1,125 रुपए पर खरीदने की सलाह है। यह 871 रुपए पर है। सरकार की लगातार कृषि इनकम को बढ़ाने की योजना और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट दिए जाने से इस कंपनी को फायदा होगा। यह ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल के सेगमेंट में काम करती है।
मारुति सुजुकी का शेयर 9,200 तक जा सकता है
मारुति सुजुकी भी इसी सेगमेंट की कंपनी है और इसका शेयर आने वाले दिनों में 9,200 रुपए तक जा सकता है। इसके साथ नेस्ले, NTPC के शेयर को रखने की सलाह दी गई है। यानी आपके पास पहले से हैं तो इसे बेचने की जरूरत नहीं है। सरकारी कंपनी पावरग्रिड के स्टॉक को 250 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं।
रिलायंस में भी मुनाफा मिल सकता है
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी इस लिस्ट में है। ब्रोकरेज हाउसने कहा कि यह शेयर 2,745 रुपए तक जा सकता है। यह 2,366 रुपए पर है। सोलर के लिए सरकार ने अतिरिक्त 19,500 करोड़ रुपए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए अलोकेशन की बात कही है। इसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज नए एनर्जी बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रही है।
SBI 625 रुपए तक जा सकता है
देश के सबसे बड़े बैंक SBI के शेयर को 625 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। इसका भाव अभी 542 रुपया है। सस्ते घरों के लिए दिए गए 48 हजार करोड़ रुपए का फायदा इस बैंक को मिलेगा। फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मा के शेयर को 1,025 रुपए पर खरीद सकते हैं जो 886 पर है। टेक की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के शेयर को 4,450 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। यह 3,850 रुपए पर है।
टाटा स्टील भी पसंदीदा शेयर
टेक कंपनी टेक महिंद्रा के भी शेयर को 1,810 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह 1,463 पर है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील भी पसंदीदा शेयर है। इसका लक्ष्य 1,300 रुपए तय किया गया है जो 1,175 पर है। जबकि इसी ग्रुप की टाइटन के शेयर को 2,850 रुपए तक जाने की उम्मीद जताई गई है। यह शेयर 2,479 रुपए पर है। पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी में ढाई पर्सेंट की कमी की गई है, जिससे इस कंपनी को फायदा मिल सकता है।
इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को 8,580 रुपए पर खरीद सकते हैं। यह 7,394 रुपए पर है। विप्रो के स्टॉक को 680 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.