- Hindi News
- International
- Indonesia (BRI League 1) Football Match Stampede; 127 Killed In Kanjuruhan Stadium | East Java
जकार्ता10 मिनट पहले
यह घटना शनिवार रात इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 127 लोग मारे गए। 180 लोग घायल हुए हैं। घटना शनिवार की रात पूर्वी जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई की बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। मैच हारने वाली टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।
34 लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई
पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में हुई है। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, इनमें फैंस ने सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है।
PSSI ने कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है। पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू (LIB) के अध्यक्ष अखमद हदियन लुकिता ने कहा कि हम इस घटना का गहरा दुख है। उम्मीद है कि यह हम सभी के लिए एक सबक होगा।
देखिए इस घटना की फोटोज
कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई टॉप लीग बीआरआई लीग-1 के एक फुटबॉल मैच चल रहा था।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़े।
घायलों को हास्पिटल ले जाते हुए पुलिसकर्मी।
मुकाबले के दौरान मैदान में घुस गए थे फैंस।
फैंस ने तोड़फोड की और स्टेडियम में आग भी लगा दी।
फुटबॉल मैच के बाद फैंस ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
फैंस को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसवालों को फैंस पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
पेरू स्टेडियम में हुई भगदड़ में 320 लोग मारे गए थे
- 1964 में पेरू के लीमा नेशनल स्टेडियम में भगदड़ हुई थी। इसमें 320 लोगों की मौत हो गई थी। 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
- मिस्र के पोर्ट सेड स्टेडियम में हुई हिंसा के दौरान 74 लोगों की मौत हो गई थी।
- 1989 में UK के हिल्सबोरो स्टेडियम में भगदड़ मचने के बाद 96 लोगों की मौत हो गई थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.