नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया भर में 2022 के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। बीते लगभग दो वर्षों में कोविड महामारी ने जीवनशैली को बदल दिया है। अब रिमोट वर्किंग या वर्क-फ्रॉम-होम का कॉन्सेप्ट बहुत आम हो गया है। ऑफिस के सभी काम रिमोट वर्किंग से हो रहे हैं। ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने, बड़ी फाइलों को साझा करने या बैक-टू-बैक कॉल के लिए लगातार तेज रफ्तार से चलने वाले इंटरनेट कनेक्शन की बहुत जरूरत होती है। ऐसे में यदि एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की तरह का कोई विकल्प आपको मिल जाए तो बात ही अलग है। आज की जरूरत के हिसाब से घर पर 1Gbps तक की स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन बहुत ही जरूरी है। तो यदि नए साल में आप खुद को कोई तोहफा देने का मन बना रहे हैं तो हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं।
यहां आपको वे रिमोट वर्किंग की पांच चुनौतियां और उनसे निपटने के उपाय बताए जा रहे हैं—
1. प्रॉडक्टिविटी पर असर
रिमोट वर्किंग की एक समस्या प्रॉडक्टिविटी की है। आप कार्यालय में काम करते हैं तो प्रॉडक्टिविटी अधिक होती है, लेकिन घर पर रिमोट वर्किंग में आपको टीम से जुड़े रहना होता है। ऐसे में आप प्रॉडक्टिविटी के लिए इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में यदि आपके पास हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होगा तो आपका काम आसान हो जाएगा।एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है।
2. बड़ी फाइल्स ट्रांसफर करने में असुविधा
रिमोट वर्किंग के दौरान आपको बड़ी फाइल्स को साझा करने में समस्या का अनुभव करना पड़ सकता है। आप कॉलेब्रेट कर रहे हैं और आपका इंटरनेट कनेक्शन आपके काम की गति के अनुसार नहीं चल रहा है तो आपको टीम के सामने शर्मिन्दगी उठानी पड़ सकती है। इसलिए किसी सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन को चुनना समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है।
3. घर पर ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होने की समस्या
यदि बच्चों की पढ़ाई भी आनलाइन ही चल रही है तो हो सकता है कि एक ही इंटरनेट कनेक्शन से सभी डिवाइस जुड़े होने पर आपको धीमी रफ्तार मिले और आपका काम धीमी गति से हो। एयरटेल द्वारा किए गए स्ट्रेस टेस्ट से साबित हुआ कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की गति और कनेक्टिविटी शानदार है, जिसमें एक ही समय में अधिकतम 60 डिवाइस उपयोग में लिए जा सकते हैं। इससे आप और आपका पूरा परिवार स्पीड से समझौता किए बिना एक ही समय में कई गैजेट्स का उपयोग कर सकता है।
4. राउटर और सक्रिय नेटवर्क की समस्या
कई बार आपको राउटर और नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है। आपका लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन से बार—बार रिकनेक्ट होता है और इसका सीधा असर आपके काम पर होता है। ऐसे में आपको स्मार्ट राउटर वाला इंटरनेट कनेक्शन चुनना चाहिए और साथ ही ऐसा नेटवर्क भी चुनना चाहिए जो चौबीसों घंटे आपको कस्टमर सपोर्ट देता हो। इस मामले में एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन अच्छा विकल्प है, क्योंकि यहां आपको स्मार्ट राउटर मिलता है और इसमें 24×7 कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध है।
5. सुरक्षित डिजिटल अनुभव की कमी
काम करते समय आपको वायरस और दूसरे तरह के सुरक्षा खतरों का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि बच्चे भी इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो उनके लिए सुरक्षित डिजिटल अनुभव बेहद जरूरी है। ऐसे में आप किसी सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का ही उपयोग करें। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का सुपर-फास्ट इंटरनेट कनेक्शन काम, बच्चों के अध्ययन और वायरस सुरक्षा के लिए चार सुरक्षा मोड लेकर आता है, जिससे अधिक सुरक्षित और कुशल ऑनलाइन अनुभव सुनिश्चित किया जा सकता है। आप इनसे समय का भी प्रबंधन कर सकते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.