- Hindi News
- Business
- Oil Companies To Raise Petrol, Diesel Prices | Indian Oil To Hike Petrol, Diesel Prices
नई दिल्ली30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार से फिर बढ़ने जा रहे हैं। देश का टॉप फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एक लीटर पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी करने जा रहा है। फ्यूल डीलर्स को भेजे गए एक नोटिफिकेशन से ये जानकारी सामने आई है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए होगी जबकि डीजल 89.07 रुपए का हो जाएगा। इस हफ्ते यह तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 21 और 22 मार्च को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है।
चुनाव के दौरान कीमतें नहीं बढ़ी
पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। 137 दिनों तक तेल की कीमतें स्थिर थीं। चुनाव से पहले कीमतें कम करना, चुनाव के दौरान कीमतों का स्थिर रहना और चुनाव के नतीजे आने के बाद कीमतें बढ़ना आम बात है। यह ट्रेंड पिछले 5 साल से बना हुआ है।
19 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद 4 नवंबर, 2021 से 21 मार्च, 2022 के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। नवंबर में कच्चे तेल की कीमत करीब 80 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 110 डॉलर हो गई है।
धीरे-धीरे बढ़ेंगे दाम
रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि IOC को लगभग 1-1.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जबकि BPCL और HPCL को लगभग 550-650 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनर को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। लगातार दो दिन 80-80 पैसे बढ़ने पर मूडीज ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.