- Hindi News
- Tech auto
- Mercedes Benz And Audi India To Hike Prices Of Select Models By Up To 3% From Jan 2022
नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आप नई साल में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब खबर आपको निराश करने वाली है। दरअसल, जनवरी 2022 से कई कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। इनमें सस्ती हैचबैक बनाने वाली मारुति से लेकर लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज और ऑडी तक शामिल हैं। ऐसे में आपको इसी महीने कार खरीदने का प्लान कर लेना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि किस कंपनी की कार अगले महीने से कितनी महंगी हो जाएगी।
मर्सिडीज-बेंज की कीमतें 2% तक बढ़ेंगी
मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 से कारों की कीमत में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। ये कदम वो कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर उठा रही है। उसने कहा कि कच्चे माल और ऑपरेशन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की जरूरत है। हालांकि, कीमतों में इजाफा कुछ सेलेक्टेड मॉडल पर किया जा सकता है।
ऑडी की कारें 3% तक महंगी होंगी
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी भी जनवरी से अपनी कारों को 3% तक महंगा करने वाली है। ऑडी की कारों के महंगे होने की वजह भी कच्चे माल की कीमतों में इजाफा होने के चलते होने वाली है। ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को हमेशा बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। लेकिन लागत में इजाफा होने का असर हम पर लगातार पड़ रहा है। इसलिए हमने कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
मारुति सुजुकी की कार भी महंगी होंगी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भी जनवरी 2022 से कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि कीमतें इसलिए बढ़ाई जा रही हैं ताकि कच्च माल की लागत में बढ़ोतरी के असर को कम किया जा सके। फिलहाल कंपनी ने नहीं बताया कि वो कितने प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाएगी। माना जा रहा है कि हर बार की तरह अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग इजाफा किया जाएगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.