- Hindi News
- Sports
- Rahul Dravid Rohit Sharma | Press Conference Ahead India Vs New Zealand 2021 T20 Series
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।
वर्क लोड को मैनेज करना होगा
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमें वर्क लोड को मैनेज करना होगा। पिछले 6 महीने से लगातार खिलाड़ी खेल रहे हैं। फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी इसे लागू करना होगा। प्लेयर की मानसिक और शारीरिक क्षमता का इसमें ध्यान रखना होगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस सीरीज में अच्छा करेंगे। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारे पास बेहद संतुलित टीम है।’
कोचिंग को लेकर राहुल ने क्या कहा?
‘हर बार कोचिंग का तरीका अलग होता है, कुछ चीजें भले ही समान रहती हो लेकिन हर चीज जो अंडर-19 में की है, वो यहां पर नहीं हो पाएगी। पहले खिलाड़ियों को समझेंगे, तभी खिलाड़ियों से बेहतर निकाल पाएंगे।
विराट को लेकर रोहित का बड़ा बयान
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘सारे लड़के मशीन नहीं हैं कि लगातार मैदान पर आएं। फ्रेशनेस जरूरी है। हमने इस सीरीज में काफी प्लेयर्स को रेस्ट दिया है। आगे जो क्रिकेट आ रहा है, उसमें सभी को मजबूत मानसिक स्थिति में रखने के लिए रेस्ट देना जरूरी है।’
विराट कोहली का क्या रोल होगा
विराट के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा- ‘ये बेहद साधारण है। जो अब तक वो टीम के लिए करते आए हैं और आगे भी उनका यही रोल रहेगा। वे टीम के इम्पॉर्टेंट प्लेयर हैं। हर गेम में लोगों का रोल अलग होता है। हर कोई इसके लिए तैयार है। विराट के अनुभव और उनकी बल्लेबाजी के चलते वे जब भी लौटेंगे, वे टीम को मजबूत करेंगे।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.