जोधपुर21 मिनट पहले
जोधपुर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आज तीसरा और आखिरी मैच है। अपने आखिरी चरण में लीग रोमांचक दौर में है। इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में दूसरी टीम कौनसी होगी इसके लिए सोमवार शाम बरकतुल्ला खां स्टेडियम में पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात जायंट्स और इरफान पठान की कप्तानी में भीलवाड़ा किंग्स आमने-सामने हैं।
गुजरात जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेट 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल का विकेट लेने पर मोंटी पानेसर को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
अपडेट्स
- गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ओपन करने उतरे। गेल 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। पार्थिव पटेल 9 रन बनाकर पानेसर की बॉल पर कैच थमा बैठै।
- गुजरात जायंट्स के दिलशान 21 और यशपाल सिंह 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन हो गया।
गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल और भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान टॉस के दौरान।
भीलवाड़ा किंग्स का सपोर्ट करने पहुंचीं ऑनर
जोधपुर स्टेडियम में आज भीलवाड़ा किंग्स टीम की ऑनर कंपनी LNJ भीलवाड़ा ग्रुप की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रेसिडेंट इंदु मेहता पहुंची। इस दौरान उन्होंने भास्कर से बातचीत की। इंदु मेहता बोलीं -राजस्थान में फाइनल है और भीलवाड़ा टीम जीते तभी बात बनेगी।
इंदु मेहता, प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन भीलवाड़ा ग्रुप। वे सोमवार को टीम का मैच देखने जोधपुर पहुंचीं।
इंदू मेहता ने कहा कि टीम मैदान में खेलती है, लेकिन हम बॉक्स में बैठे उस भावनाओं को जीते हैं। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ी को बहुत बेहतर बताया और कहा कि जिस भावना से खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह लीग भी बहुत रोचक होने वाली है। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी क्रिकेट टीम को खरीदा है इसलिए एक्साइटमेंट ज्यादा है।
गेल और यूसुफ दोनों एक-दूसरे को गिफ्ट करेंगे खुद का बैट
क्रिस गेल और यूसुफ पठान का आज फिर से आमने-सामने हो रहे हैं। इस मुकाबले से पहले यूसुफ ने खुलासा किया कि वह बैट क्यों चाहते हैं। दरअसल, दोनों बल्लेबाजों ने स्वीकार किया कि वे एक-दूसरे की बल्लेबाजी के कायल है और यही कारण है कि वे एक-दूसरे का बैट एक्सचेंज करेंगे।
पठान ने कहा कि वह हमेशा गेल से सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘गेल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह काबिले तारीफ है। वह हमेशा पावर हिटर रहे हैं और गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं। मुझे उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’
भारत के लिए खेल चुके पूर्व आलराउंडर ने कहा, “मैं वास्तव में उनका बल्ला अपने पास रखना चाहता हूं। यह एक बेशकीमती तोहफा होगा। मैं जानता हूं कि हम दोनों अलग-अलग वजन वाले अलग-अलग तरह के बल्ले का इस्तेमाल करते हैं इसलिए शायद मैं उनके बल्ले का इस्तेमाल खेलने के लिए नहीं कर सकता। लेकिन मैं अब भी उनका बल्ला लेना चाहूंगा और इसे एक स्मृति चिन्ह के रूप में रखूंगा।”
इसके जवाब में यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर गेल ने कहा कि वह बल्ले की अदला-बदली के लिए तैयार हैं। गेल ने कहा था कि “वह मेरा बल्ला लेना चाहते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि क्यों। लेकिन मुझे लगता है कि वह यूनिवर्स बॉस से कुछ चाहते है। मैं उनके साथ बल्ले का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हूं। ”
फोटो – तनय व्यास
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.