- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- KKR Vs MI, IPL 2022: 18 year old Dewald Brevis Shines On IPL Debut For KKR’Baby AB’ Dewald Brevis Hits No look Six
मुंबई31 मिनट पहले
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और मुंबई इंडियंस (MI)के बीच खेले मैच में MI के लिए डेब्यू करने वाले जूनियर डेवाल्ड ब्रिवेस अपनी ही छोटी सी ही पारी में छा गए। अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रिवेस का IPL में फैन्स इंतजार कर रहे थे। उन्हें मुंबई के तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।
छोटी सी पारी, पर दमदार
उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 152 से ज्यादा का रहा। वह वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलते हुए स्टंप आउट हो गए।
20 लाख बेस प्राइस पर बिके 3 करोड़ में
IPLमेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रिवेस का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। पर इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों के बीच होड़ लगी हुई थी। आखिरकार कामयाबी मुंबई इंडियंस के हाथ लगी। मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 वर्ल्ड कप डेवाल्ड ब्रिवेस का शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए वर्ल्ड कप में 2 सेंचुरी बनाए, जबिक 2 नर्वस नाइंटीज भी स्कोर किया। उनकी पारी को देखें तो उन्होंने 138, 6, 97, 96, 104, 65 रन बनाए।
डेवाल्ड ब्रेविस को क्यों कहा जाता है बेबी एबी
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अगला एबी डिविलियर्स कहा जाता है। वह उन्हीं की तरह शॉट खेलते हैं। ब्रेविस का निकनेम ‘बेबी एबी’ भी कहा जाता है। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में 506 रन बनाकर शिखर धवन के 2004 में बनाए गए 505 रन के रिकार्ड को तोड़ा था।
सबसे कम उम्र में IPL डेब्यू करने वाले विदेशी
17 साल 11 दिन: मुजीब-उर-रहमान (बांग्लादेश)
17 साल 283 दिन: संदीप लामिछाने (नेपाल)
18 साल 170 दिन : मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
18 साल 197 दिन : राशिद खान (अफगानिस्तान)
18 साल 342 दिन : डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.