- Hindi News
- Sports
- R Praggnanandhaa Vs Magnus Carlsen: Indian Grandmaster Defeats World Champion At Airthings Masters
नई दिल्ली36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीन एज, जिस उम्र के लड़के घर, स्कूल और कॉलेज में अटके रहे हैं उसी उम्र के चेस प्लेयर रामबाबू प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कॉर्लसन को परास्त कर दिया। ये वही कॉर्लसन हैं जो दिग्गज शतरंज खिलाड़ी पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराकर चैंपियन बने थे।
16 साल के रामबाबू प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड चैंपियन कॉर्लसन को चेजबल मास्टर्स के 5वें दौर हराया है। यह भारतीय ग्रांड मास्टर प्रज्ञानानंद रमेशप्रभु की कॉर्लसन पर दूसरी जीत है। इससे पहले इस युवा खिलाड़ी ने फरवरी में खेले गए एयरथिंग्स मास्टर्स में विश्व चैंपियन कार्लसन को परास्त किया था।
एक गलती और मैच गंवा बैठे वर्ल्ड चैंपियन
चेजबल मास्टर्स के पांचवें दौर में नार्वे के कार्लसन ने बड़ी गलती की और भारतीय स्टार ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें मात दे दी। पहले यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन 40वें मूव में कार्लसन ने अपने काले घोड़े को गलत जगह रख दिया। फिर क्या था इस मूव के बाद भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और अचानक ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं इस तरह से जीत हासिल नहीं करना चाहता हूं।’
इस जीत के साथ ही ऑनलाइन रैपिड चेस टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंद के नॉक आउट में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं।
प्रज्ञानानंद के 12 अंक हो गए हैं
150 हजार अमेरिकी डॉलर (1.16 करोड़ रुपये) की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन के बाद भारतीय स्टार प्रज्ञानानंद के 12 अंक हो गए हैं, जबकि 2022 के वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन दूसरे स्थान पर हैं। चीन के वी यी इस टूर्नामेंट में पहले स्थान पर हैं। दुनिया के सबसे छोटे ग्रांडमास्टर अभिमन्यू मिश्रा भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जिसमें 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.