- Hindi News
- Sports
- IPL Final Match Fixing Subramanian Swamy On Amit Shah Son Jay Shah
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी गाहे बगाहे अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते रहते हैं। अब स्वामी ने इस बार गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर करारा हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने IPL 2022 के फाइनल में धांधली का आरोप लगाया।
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- इंटेलिजेंस एजेंसियों का मानना है कि टाटा IPL के रिजल्ट में धांधली की गई थी। इसके लिए जांच की जरूरत है और जांच के लिए जनहित याचिका (PIL) दायर करने की जरूरत है। सरकार जांच नहीं करेगी क्योंकि अमित शाह का बेटा BCCI का तानाशाह है।’
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर BCCI
सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट ने नई बहस खड़ी कर दी है। अब सोशल मीडिया यूजर्स BCCI, राजस्थान रॉयल्स और जय शाह से सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टैग करते हुए लिखा- सवाल ये है कि संजू सैमसन ने टॉस जीतकर भी अप्रत्याशित रूप बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया?
गुजरात ने 7 विकेट से जीता था फाइनल
IPL 2022 के फाइलन में गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी थी। जवाब में गुजरात ने 18.1ओवर में 3 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया था।
इस जीत के बाद गुजरात पर BCCI की ओर से अच्छी खासी धनवर्षा भी हुई और उसे ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनरअप राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही बेंगलुरु को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपए कैश प्राइज मिला।
चहल को पर्पल तो बटलर को ऑरेंज कैप
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके। वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.