- Hindi News
- Sports
- French Open 2021 Update World Number Two Naomi Osaka Following The Japanese Player’s Withdrawal From The Ongoing French Open Naomi Said I Am In Depression Since The US Open In 2018; French Tennis Federation President Gilles Moreton Expressed Disappointment
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पेरिसएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ओसाका का फ्रेंच ओपन के दूसरे र�
दुनिया की नंबर 2 महिला टेनिस खिलाड़ी नाआमी ओसाका ने पहले मैच के बाद फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला लिया है। ओसाका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह साल 2018 में हुए US ओपन से ही डिप्रेशन से जूझ रही हूं। वहीं फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्रेसिडेंट गाइल्स मोरेटन ने ओसाका के टूर्नामेंट से हटने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके टूर्नामेंट से हटने से निराशा हुई है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं। हम उनका अगले साल इंतजार करेंगे।
ओसाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बताया कि वो किस तरह पिछले तीन सालों से डिप्रेशन से लड़ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सच्चाई ये है कि मैं साल 2018 में हुए यूएसओपन के बाद से ही मानसिक तनाव में हूं। इससे उबरने में मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पेरिस में अपने को असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी। इस वजह से मुझे प्रेस कांफ्रेस छोड़ना पड़ा। मैने इसकी घोषणा पहले ही कर चुकी थी।
ओसाका का दूसरे राउंउ में रोमानिया की एना बोग्दन से था मुकाबला
वहीं, इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ओसाका ने फ्रेंच ओपन का आगाज भी शानदार तरीके से किया। उन्होंने अपने पहले राउंड के मुकाबले में पैट्रिशिया मारिया टिग को 6-4, 7-6(4) से हराया। दूसरे राउंड में उनका सामना रोमानिया की एना बोग्दन से होना था। बोग्दन ने पहले राउंड में इटली की एलिसाबेत्ता कोसिएरेट्टो को 6-1, 6-3 से हराया था।ओसाका अब तक ग्रैंड स्लैम में लगातार 15 मैच जीत चुकी हैं।
ओसाका पर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने के लिए लगाया था जुर्माना
ओसाका पर रविवार को करीब 10 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। यह जुर्माना उन पर जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस जॉइन नहीं करने के लिए लगा। आयोजको की ओर से कहा गया था कि वे आगे भी इसी तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस से किनारा करती हैं, तो उन पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। टेनिस के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल III H. के मुताबिक ग्रैंड स्लैम ऑर्गेनाइजर्स खिलाड़ियों की मीडिया से एंगेजमेंट बढ़ाते हैं, ताकि इससे खेल को बढ़ावा मिले।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.