- Hindi News
- Tech auto
- Airtel Launches Xstream Premium – India’s Largest Collection Of Entertainment Content In A Single App
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एयरटेल ने आज अपने डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए ग्राहकों को 15 वीडियो OTT एंटरटेनमेंट कंटेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। इसके लिए एयरटेल ग्राहकों को 149 रुपए मंथली देना होगा।
सोनी लिव सहित 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा
एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर ग्राहकों को सोनी लिव, इरोज नाउ, लायं सगेट प्ले, होइचोई, मनोरमामैक्स, शेमारू, अल्ट्रा, हंगामाप्ले, ऐपीकॉन, डॉक्यूबे, डिवोटीवी, क्लिक, नामाफ्लिक्स, डॉलीवुड, शॉर्ट्स टीवी जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इससे 10,500 से ज्यादा फिल्मों और शो के साथ लाइव चैनलों के साथ बड़े एंटरटेनमेंट कंटेंट कलेक्शन का भी एक्सेस मिलेगा।
स्मार्टफोन के साथ टीवी पर भी देख पाएंगे
इसमें ग्राहक को सिंगल ऐप, सिंगल मेम्बरशिप, सिंगल साइन-इन, कंटेन्ट सर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलनी वाली अपनी पर्सनल लाइक्स के कंटेंट को एक एक जगह रखने के साथ एक शानदार एक्सपीरिएंस देता है। यूजर्स ऐप या वेब के जरिए मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और एक्सस्ट्रीम सेट-टॉप-बॉक्स से टीवी पर भी इसकी सर्विस दे सकते हैं।
3 साल में OTT का सब्सक्रिप्शन लगभग 16.50 करोड़ होगा
2025 तक, भारत का OTT सब्सक्रिप्शन मार्केट मौजूदा 3750 करोड़ से बढ़कर 14993 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। वहीं सब्सक्रिप्शन लगभग 16.50 करोड़ के साथ तीन गुना होगा। अभी ग्राहकों को एक साथ कई ऐप्स और सब्सक्रिप्शन मैनेज करने पड़ते हैं। लेकिन
एयरटेल अपनी इस धमाकेदार पेशकश के जरिए 20 मिलियन सब्सक्रिप्शन को टारगेट कर रहा है और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम को भारत में डिजिटल मनोरंजन की मंजिल बनाने के लिए कई दूसरे OTT प्लेयर्स के साथ सहयोग कर रहा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.