- Hindi News
- Sports
- Atletico Madrid Crowned La Liga Champions On Dramatic Final Day; Luis Suarez Seals Win
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मैड्रिड26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ला लीगा टाइटल जीतने के जश्न मनाते एटलेटिको मैड्रिड के लुइस सुआरेज।
एटलेटिको मैड्रिड ने 11वीं बार स्पेनिश लीग ला लीगा का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को हुए लीग के आखिरी दिन रियल वलाडोलिड को 2-1 से हराया। 2013/14 के बाद यह उनकी पहली ट्रॉफी रही। हालांकि, रियाल मैड्रिड भी विल्लारियल के खिलाफ अपना मुकाबला 2-1 से जीतने में कामयाब रही। ला लीगा में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम टाइटल अपने नाम करती है।
ऐसे में दूसरे नंबर पर मौजूद रियाल मैड्रिड को चाहिए था कि एटलेटिक अपना मैच हार जाए। पर ऐसा नहीं हुआ। एटलेटिको के 38 मैच में 86 पॉइंट हैं। जबकि, रियाल के इतने ही मैच में 84 पॉइंट हैं। ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एटलेटिको के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज रो पड़े। वहीं, स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जश्न मनाने के दौरान एटलेटिको के 14 साल का एक फैन की मौत हो गई।
वलाडोलिड ने पहले हाफ में बढ़त ली
वलाडोलिड ने पहले हाफ में ही बढ़त ले ली थी। मैच के 18वें मिनट में वलाडोलिड के ऑस्कर प्लानो ने गोल दागा। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 ही रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में एंजेल कोरिया ने 57वें और लुइस सुआरेज ने 67वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। फुल टाइम तक एटलेटिको यह बढ़त बनाने में कामयाब रही।
मैच के बाद रोने लगे लुइस सुआरेज
एटलेटिको के लिए इस सीजन में सबसे कामयाब प्लेयर रहे सुआरेज मैच के बाद भावुक हो गए। उन्हें पिछले सीजन के बाद बार्सिलोना ने टीम से निकाल दिया था। सुआरेज के मुताबिक बार्सिलोना मैनेजमेंट ने उनसे कहा था कि वे अब बूढ़े हो चुके हैं। वे अब हाई लेवल पर नहीं खेल सकते हैं। मुझे यह पसंद नहीं आया। मैं एटलेटिको का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरे लिए हमेशा अपना दरवाजा खुला रखा। मैं यह चैंपियनशिप जीतकर बहुत खुश हूं।
सुआरेज ने 32 मैच खेले और 21 गोल दागे
सुआरेज ने इस सीजन एटलेटिको के लिए ला लीगा में 32 मैच खेले और 21 गोल दागे। वहीं, 3 असिस्ट भी उनके नाम रही। 79% मैचों में वे एटलेटिको के स्टार्टिंग-11 में रहे। यह दूसरी बार है जब बार्सिलोना से निकलते ही अगले सीजन में उस खिलाड़ी ने एटलेटिको को चैंपियन बनाया हो।
इससे पहले 2012 में डेविड विया को बार्सिलोना ने निकाल दिया था। वे एटलेटिको में गए और 2013 में टीम ने ला लीगा ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, इस बार सुआरेज के साथ ऐसा हुआ है।
एटलेटिको के कामयाब कोच बने डिएगो सिमोन
एटलेटिको मैड्रिड के कोच डिएगो सिमोन का यह पिछले 9 सीजन में दूसरा ला लीगा खिताब है। 2011 में उनके कोच बनने से पहले टीम ला लीगा पॉइंट्स टेबल में 9वें और 7वें नंबर पर रही थी। उनके कोच बनने के बाद 2 ट्रॉफी के साथ-साथ टीम कभी भी टॉप-3 से नीचे नहीं रही है।
मैड्रिड में हुआ हादसा, फैन की मौत
वहीं, मैड्रिड में जश्न मनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। अपने परिवार के साथ जश्न मना रहे एक 14 साल के फैन की मौत हो गई। मैड्रिड पुलिस के मुताबिक, वह चलती गाड़ी में से जैसे ही अपना सर बाहर निकाला, वह एक दीवार से टकरा गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.