अहमदाबाद24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 फरवरी को PM मोदी और ऑस्ट्रलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज अहमदाबाद आए थे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को धमकाने के आरोपी दो खालिस्तानी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने दोनों को मध्यप्रदेश के सतना और रीवा से अरेस्ट किया है।
साइबर सेल के मुताबिक, गुरुवार को चौथे मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंटनी अल्बनीस शामिल हुए थे। तब खालिस्तान समर्थक इन दो आरोपियों ने एक एडवांस सिम बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल कर दर्शकों को स्टेडियम न आने की धमकी दी थी।
प्री-रिकॉर्डेड मैसेज में लोगों को चेतावनी दी गई है-‘घर में रहो, सुरक्षित रहो।’ मैसेज अंग्रेजी में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकॉर्ड था। टेली मार्केटिंग वाली तरकीब ये धमकी कई लोगों को भेजा गया था।
सुरक्षा एजेंसियों ने क्रिकेट टीम, इनके ठहरने वाले होटलों की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है।
पाकिस्तान से भी मिली थीं धमकी
साइबर सेल के अफसरों ने बताया कि धमकी की शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की जांच शुरू की। एडवांस सिम बॉक्स को ट्रेस करना कई बार मुमकिन नहीं होता। फिर भी हमने आरोपियों की लोकेशन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में ट्रेस करने में सफल हुए। उस दिन पाकिस्तान में सक्रिय फर्जी ट्विटर हैंडल से भी धमकियां मिली थीं।
खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गई अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने क्रिकेट टीम, इनके ठहरने वाले होटल और स्टेडियम में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की थी। पुलिस ने स्टेडियम और दोनों देश के खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद आए थे।
अमृतसर के जी-20 समिट को लेकर भी धमकी
गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने अमृतसर में होने वाली जी-20 देशों की समिट को लेकर भी धमकी दी है। सोशल मीडिया को इसका माध्यम बनाया गया। देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। चार दिन पहले पंजाब के अमृतसर में होने जा रहे G20 सम्मेलन से पहले सिख फार जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खालिस्तान समर्थन में नारे लगवा दिए थे। ये नारे वेरक बाइपास पर लगवाए गए थे। नारे लगवाने के साथ ही पन्नू ने देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए धमकी भरी वीडियो भी जारी किए थे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.