- Hindi News
- Sports
- On This Day In 1896 The Olympic Games Started 126 Years Ago; Celebrated Every Year Since 2014
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
126 साल पहले आज ही दिन खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलिंपिक गेम्स का आयोजन हुआ था। 1896 में 6 अप्रैल से ही पहले ओलिंपिक गेम्स का आयोजन ग्रीस के एथेंस में हुआ था। इस दिन को 2014 से इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के रूप में मनाया जा रहा है।
दरअसल दुनियाभर में खेल की भूमिका और उसके योगदान के प्रति जागरूकता और उसके विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस को मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। इसे पहली बार 23 अगस्त, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल मनाए जाने की घोषणा की थी। 2014 में ओलिंपिक संघ ने इसे मान्यता देते हुए 6 अप्रैल को पहले ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत के दिन मनाने का फैसला किया। तब से हर साल 6 अप्रैल को इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (IDSDP)के रूप में मनाया जाता है।
क्या है उद्देश्य
आज के दिन अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर खेल संगठनों और खेल के विकास के लिए काम कर रहे संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाता है। देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर कई तरह के खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाता है। इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस को मनाए जाने का एक उद्देश्य दुनिया को खेलों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और एकता के महत्व को बताने के साथ ही दुनिया में शांति को बढ़ावा देना भी है।
पहले ओलिंपिक में 30 हजार दर्शक पहुंचे थे।
पहले ओलिंपिक गेम्स में 9 खेलों के 43 इवेंट हुए थे
पहला ओलिंपिक गेम्स 6 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चला था। 10 दिन चले इस गेम्स में 9 खेलों के 43 इवेंट का आयोजन किया गया था। पहले ओलिंपिक में एथलेटिक्स के 12, साइक्लिंग के 6, जिम्नास्टिक के 8, फेंसिंग के 3, शूटिंग के 5, स्विमिंग के 4, टेनिस के 2, वेटलिफ्टिंग के 2 और रेसलिंग के 1 इवेंट का आयोजन किया गया था।
पहले ओलिंपिक में 14 देशों के 241 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
14 देशों के 241 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पहले ओलिंपिक में ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, बुल्गारिया, चिली, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, ग्रीस, हंगरी, इटली, स्वीडन, स्विजरलैंड और युनाइटेड स्टेट्स ने भाग लिया था था।
ग्रीस ने जीते थे सबसे ज्यादा मेडल
इसमें ग्रीस ने सबसे ज्यादा 47 मेडल जीते थे। इनमें 10 गोल्ड, 18 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल सहित 20 मेडल जीते थे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.