- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Left Behind Dale Steyn And Anderson, Came In Top 5 In The List Of Top Wicket Takers Of Windies
डोमिनिका12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट का पहला दिन ऑफ स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा है। उन्होंने विंडीज के 5 विकेट चटकाए हैं। उनकी सटीक गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज को 150 रोकने में कामयाब रही है।
अपनी शानदार गेंदबाजी से अश्विन ने कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी, साउथ अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन और इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड ब्रेक किए। जो आप आगे इस स्टोरी में पढ़ेंगे…
अश्विन के 702 इंटरनेशनल विकेट, डेल स्टेन से आगे निकले
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं। उनके नाम 702 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 16वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन (699 विकेट) को पीछे छोड़ा। वे 700+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) ही 700+ विकेट ले सके हैं।
33वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया, एंडरसन से ज्यादा
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट छठे गेंदबाजी बने। उन्होंने 93 टेस्ट मैच में हल 33 बार इनिंग्स में 5 विकेट लिए है। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप गेंदबाज जेम्स एंडरसन (32) को पीछे छोड़ा। सबसे ज्यादा बार टेस्ट मैच की एक इनिंग्स में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार यह कारनामा किया है।
अश्विन पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड किया। अश्विन ने 2011 में शिवनारायण चंद्रपॉल को साल 2011 में नई दिल्ली टेस्ट में LBW किया था।
अश्विन ने विंडीज के 65 विकेट चटकाए, बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के 65 बैटर्स के विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉप विकेटटेकर की सूची में नंबर-4 पर आ गए हैं। उन्होंने बेशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा, बी चंद्रशेखर की बराबरी कर ली। अश्विन कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेले 12 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं, जबकि बेदी के नाम 18 मैचों में 62 विकेट हैं। भागवत चंद्रशेखर ने भी 65 कैरेबियाई विकेट लिए हैं।
ईशान किशन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 307वें खिलाड़ी बने
भारत के यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले डेब्यू कैप मिली। जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी। वहीं, किशन को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दी। जायसवाल 306 और किशन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 307वें खिलाड़ी बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार को डेब्यू कैप मिली थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.